Google Photos: अगर गलती से डिलीट हो गए हैं आपके फोटो तो इस आसान ट्रिक से करें दोबारा हासिल
Google Photos ऐप में यूजर्स को अपने फोटोज को उन्हें हाइड, लॉक और रिकवर करने की सुविधा देता है. अगर आपके फोटोज गलती से डिलीट हो गए हैं तो आप इन्हें एक आसान सी ट्रिक से वापस हासिल कर सकते हैं.
![Google Photos: अगर गलती से डिलीट हो गए हैं आपके फोटो तो इस आसान ट्रिक से करें दोबारा हासिल How to recover deleted photos from Google photos know what is its process Google Photos: अगर गलती से डिलीट हो गए हैं आपके फोटो तो इस आसान ट्रिक से करें दोबारा हासिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/91d1f887e9a8f81100a4a14b8143c7a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Photos: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब स्मार्टफोन से जाने अनजाने में बहुत ही अहम फोटोज डिलीट हो जाते हैं. टेक जाएंट अपने यूजर्स को Google Photos में एक ऐसा फीचर देता है, जिसकी मदद से हम अपने डिलीट किए गए फोटोज को फिर हासिल कर सकते हैं. इसमें आप दो महीने के अंदर डिलीट किए फोटोज को रीस्टोर कर सकते हैं. अब सवाल ये है कि इसके लिए करना क्या होगा. तो चलिए जानते हैं कि डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को कैसे दोबारा हासिल करने क्या प्रोसेस है.
ऐसे दोबारा हासिल करें डिलीट हुए Photos और Videos
Google Photos में डिलीट हुए फोटोज को फिर से हासिल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें.
फिर टॉप में लेफ्ट साइड में बने आइकन पर जाकर ट्रैश के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद जो भी फोटो को रीस्टोर करना है, उसे लॉन्ग प्रेस करके सेलेक्ट कर लें.
इतना करने के बाद रीस्टोर पर क्लिक करना होगा.
इसे सेलेक्ट करते ही आपके डिलीट हुए फोटोज ऐप में दोबारा आ जाएंगे.
ऐसे लॉक करें अपने फोटोज
Locked Folder का यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Photos की Library में जाना होगा.
लाइब्रेरी में जाने के बाद अब Utilities के ऑप्शन पर टैप करें.
आप जैसे ही इस पर टैप करेंगे तो आपको Locked Folder का ऑप्शन नजर आएगा.
इतना करने के बाद आप इस फोल्डर में अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो को लॉक कर सकेंगे.
आप इसे पासकोड लगाकर लॉक कर सकते हैं, जिससे इन्हें कोई नहीं देख पाएगा.
ये भी पढ़ें
Laptop Buying Tips: नया लैपटॉप खरीदते वक्त चेक करें ये चीजें, फायदे में रहेंगे
Smartphone Battery Tips: इन पांच कारणों से बहुत तेजी से कम होती है फोन की बैटरी, आप भी जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)