Instagram Account : लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ता को अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) और वेबसाइट्स की सुविधा उठाने के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देता है. नॉर्मली मोबाइल में नया ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद उसको लॉग इन किया जाता है जो की यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है. इस तरह यूजर्स जाने अंजाने में अपने इंस्टग्राम अकाउंट से कई नई ऐप्स और वेबसाइट्स पर लॉग-इन कर लेते हैं. ऐसा करने पर यूजर्स का गूगल या सोशल मीडिया अकाउंट उन ऐप्स से लिंक हो जाता है. लिंक होने के बाद ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल न करने पर भी इन ऐप और वेबसाइट को यूजर के प्रोफाइल के एक्सेस की परमिशन होती है. इस आर्टिकल में आपको इन लिंक्ड ऐप्स और वेबसाइट्स को कैसे रिमूव करना है यह जानकारी दी गई है.


रिमूव करने की क्यों है जरूरत


जिन थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स से आप लॉग-इन करते समय इंस्टाग्राम से लिंक कर देते हैं, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को इन थर्ड पार्टी ऐप और वेबसाइट से लिंक हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिमूव करने की सुविधा देता है. इसके लिए यूजर को इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर इन्हें रिमूव कर सकते हैं. दरअसल ये ऐप्स और वेबसाइट्स आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस कर सकते हैं जिस वजह से इन्हें रिमूव करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो परेशान न हों. यहां हमने इसका पूरा तरीका बताया है.


इंस्टाग्राम से थर्ड पार्टी ऐप्स रिमूव करना


इंस्टाग्राम से लिंक्ड ऐप्स और वेबसाइट्स को रिमूव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें. अब लेफ्ट साइड दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें. इसके बाद राइट तरफ दिख रहे तीन लाइंस पर क्लिक करना है. अब आपको यहां Setting ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद Security ऑप्शन पर क्लिक करना है.


इसके बाद Data and History सेक्शन में जाकर Apps and Websites के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको Active सेक्शन में वे सभी ऐप्स और वेबसाइट के नाम दिखाई देंगे जिन ऐप्स पर आपने लॉग इन किया होगा. अब यहां आपको रिमूव ऑप्शन मिलेगा जिसपर पर क्लिक करके आप इन्हें रिमूव कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एक्टिव के साथ-साथ आपको रिमूव्ड का ऑप्शन भी मिलेगा जिसमें आप रिमूव किए हुए ऐप्स और वेबसाइट्स को देख पाएंगे. अतः इनको रिमूव करके आप थर्ड पार्टी ऐप और वेबसाइट को अपका निजी डेटा के चोरी होने से बचा सकते हैं.


यह भी पढ़ें


वॉट्सएप यूजर्स बना पाएंगे अपना डिजिटल अवतार, जानें इस फीचर की पूरी डिटेल !