How to Renew Old Smartphone: ऐसा देखा जाता है कि फोन के पुराने हो जाने के बाद उसका प्रोसेसर स्लो हो जाता है. इसके अलावा कई सारे ऐप्स भी अच्छे से काम नहीं करते हैं और कभी-कभी तो चलते-चलते बंद भी हो जाते हैं. जिसकी वजह से यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अब आपको इस परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा. आपको बस अपने पुराने फोन में कुछ सेटिंग्स को चेंज करना होगा. उसके बाद आपका पुराना फोन भी नए की तरह काम करेगा. तो चलिए जानते हैं कि पुराने फोन को नया कैसे बनाएं.
ऐसे करें पुराने फोन को फास्ट
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाए.
- इसके बाद वहां पर Background Process Limit ऑप्शन को सर्च करें.
- सर्च करने के बाद Developer Option शो होगा, उसे ओपन करें.
- फिर उसमें 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको उसमें No Background process ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
असल में हमारे फोन में लोडिंग प्रोसेस तेज करने के लिए कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिसका असर रैम पर पड़ता है. इसकी वजह से फोन स्लो हो जाता है और गर्म भी हो जाता है. इसी को रोकने के लिए आप इस ट्रिक की मदद से अपने फोन को फास्ट कर सकते हैं. No Background process आप्शन सेलेक्ट करने के बाद फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बंद हो जाएंगे. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बैकग्राउंड चलते रहें तो इसके लिए No Background process वाले सेक्शेन में ऐप्स के खुले रहने का भी आप्शन है. इस ट्रिक के बाद आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ में पुराना फोन भी नए की तरह चलेगा.
यह भी पढ़ें:-