WhatsApp पर ग्रुप मैसेज का ऐसे दें पर्सनल जवाब, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
व्हाट्सऐप ग्रुप मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं तो इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें. इस तरह आप नंबर को बिना सेव किए भी मैसेज कर सकते हैं.
कोरोना काल में पूरी दुनिया में लोग अपने फेंड्स, रिश्तेदारों और ऑफिस के लोगों के साथ WhatsApp पर जुड़े हैं. व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई काम के फीचर्स पिछले दिनों लॉन्च किए हैं. व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं. सभी एक दूसरे से कनेक्ट रह सकते हैं. लेकिन कई बार व्हाट्सऐप पर ऑफिस या किसी दूसरे ग्रुप में ऐसे लोग होते हैं जिनके नंबर हमारे फोन में सेव नहीं होते. ऐसे में अगर हम उन्हें पर्सनल मैसेज करना चाहें तो इसके लिए सबसे पहले हमें उनका नंबर सेव करना होता है. उसके बाद आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी आसान ट्रिक बता रहे हैं जिससे यूजर्स ग्रुप के किसी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ट्रिक
iPhone यूजर्स ऐसे करें रिप्लाई - सबसे पहले अपने वॉट्सऐप ग्रुप चैट पर जाएं. - इसके बाद मैसेज पर टैप कर होल्ड करें. - अब राइट हैंड साइड से मोर पर क्लिक करें. - इसके बाद रिप्लाई प्राइवेटली सेलेक्ट करें. - अब आप जिस पर रिप्लाई करना चाहते हैं वो कॉन्टैक्ट का विडों ग्रुप के नाम और उस मैसेज के साथ ओपन होगा. - इसके बाद मैसेज टाइप करें और सेंड कर दें. Android यूजर्स ऐसे करें रिप्लाई - पहले वॉट्सऐप ओपन करें और ग्रुप चैट पर जाएं. - अब आप जिसे रिप्लाई करना चाहते हैं ग्रुप के उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें. - अब आपको राइट हैंड साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर जाना होगा. - यहां मेन्यू से रिप्लाई प्राइवेटली वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. - जिस मैसेज पर आप रिप्लाई दे रहे हैं वो उस कॉन्टैक्ट के विंडो में दिखाई देगा. - इसके बाद आप मैसेज टाइप करें और सेंड प्रेस कर दें.