Instagram Parental Supervision Tool: पिछले दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) ने भारत में एक खास टूल लॉन्च किया है. इस टूल की खासियत ये है कि इसकी मदद से पैरेंट्स अपने इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले बच्चों पर नजर रख सकते हैं. कंपनी ने इस टूल का नाम Instagram Parental Supervision Tool रखा है. इस टूल का फायदा ऐसे पैरेंट्स उठा सकते हैं, जिनके बच्चे फोटो और वीडियो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते हैं. इस टूल की मदद से अभिभावकों की बच्चों की प्राइवेसी को लेकर चिंता खत्म होने वाली है. 


इंस्टाग्राम फैमली सेंटर


इंस्टाग्राम ने फैमली सेंटर के नाम से एक फीचर पेश किया है. जहां पर पैरेंट्स अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए इस सुपरविजन टूल को ऐक्सेस कर सकते हैं. इस टूल के बारे में इंस्टाग्राम, फेसबुक इंडिया (मेटा) की हेड नताशा जोग का कहना है कि इस सुपरविजन टूल और फैमली सेंटर को पेश करने के पीछे उनका उद्देश्य, बच्चों को सेफ रखना है. उन्होंने बताया कि हमारा इरादा Instagram का इस्तेमाल करने वाले बच्चों की स्वायत्तता और उनकी इच्छाओं के बीच सही संतुलन बनाना है. 


पैरेंट सुपरविजन टूल


नताशा जोग ने कहा कि माता-पिता और युवाओं की जरूरतों को समझने के लिए मेटा कंपनी, भारत के विशेषज्ञों, माता-पिता, अभिभावकों और युवाओं के साथ मिलकर काम कर रही है. डिजिटल सेवाओं के बारे में माता-पिता को शिक्षित करने के लिए उन्हें टूल्स और रिसोर्स से अवगत करना जरूरी है.


मेटा ने इस साल मार्च में अमेरिका में इंस्टाग्राम पैरेंट सुपरविजन टूल और एक फैमली सेंटर की शुरुआत की थी, जिसे अब कंपनी भारत में भी शुरू कर रही है. जोग के अनुसार Instagram पर सुपरविजन टूल अब भारत में उपलब्ध हैं. ये सुपरविजन टूल अभिभावकों को यह मैनेज करने की इजाजत देता है कि उनके बच्चें कितनी देर तक Instagram का इस्तेमाल करें. ये टूल, पैरेंट्स को बच्चों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और जिन्हें बच्चे फॉलो करते हैं, को देखने और उनपर नजर रखने की सुविधा देता है.


ये भी पढ़ें-


Snapchat iOS 16 Lock Screen: स्नैपचैट ने पेश किया iOS 16 लॉक स्क्रीन विजेट और चैट शॉर्टकट, देखें फुल फीचर्स


GoPro Hero 11 Black: शानदार फीचर्स से लैस है गोप्रो हीरो 11 ब्लैक,  देखें फुल फीचर्स