क्या आप भी चलाना चाहते हैं एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp अकाउंट? तो यहां जानें सबसे आसान तरीका
अगर आप भी अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप एक मोबाइल किस तरह दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं.
![क्या आप भी चलाना चाहते हैं एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp अकाउंट? तो यहां जानें सबसे आसान तरीका How to run two WhatsApp accounts in one mobile, know what is an easy trick क्या आप भी चलाना चाहते हैं एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp अकाउंट? तो यहां जानें सबसे आसान तरीका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05142438/pjimage-33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल जितने भी मोबाइल मार्केट में आते हैं, वो डुअल सिम होते हैं. ई यूजर्स हैं जिनके पास दो व्हाट्सएप अकाउंट हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. ऐसे कई स्मार्टफोन्स में ये फीचर उपलब्ध है. इस फीचर को एप क्लोनिंग फीचर कहा जाता है. इस फीचर के जरिए किसी भी एप का क्लोन बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
मार्केट में कई ऐसे एड्रॉयड स्मार्टफोन हैं, जिनमें एप क्लोनिंग या एप ट्विन फीचर होता है. सैमसंग, शाओमी सहित कई कंपनियां ये फीचर देती हैं. लेकिन अगर आपके पास ऐसे स्मार्टफोन हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे कई ऐप हैं जो क्लोनिंग का काम करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाएं.
एक मोबाइल पर ऐसे चलाएं दो व्हाट्सऐप
सबसे पहले, अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं है, तो उसे इंस्टॉल करें. अगर आपके मोबाइल में पहले ही व्हाट्सएप है, तो फोन की सेटिंग में जाएं. सेटिंग में जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें. यहां आपको एप क्लोनर विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. आपको यहां आपके मोबाइल के कई और ऐप भी दिखाई देंगे. इसमें से आप व्हाट्सएप क्लोन पर क्लिक करें.दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट को बनाएं और ऐप को खोलें. अब एग्री और कंटिन्यु विकल्प पर टैप करें और वॉट्सऐप जो परमिशन आपसे मांग रहा है उसे अलाउ करते चलें. अब वॉट्सऐप आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालें. इसके साथ ही आप अपने दूसरे मोबाइल से वॉट्सऐप चला पाएंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp का नया फीचर, स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से फोन में बचेगा स्पेस WhatsApp से ऐसे हो सकता है आपके साथ बैंक फ्रॉड, जानें कैसे बचाएं अपनी मेहनत की कमाई कोट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)