Tech Tips: बारिश का मौसम जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह परेशानी का सबक बन जाती है. हम यहां ऐसे लोगों की बात कर रहे हैं, जोकि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं.  


बारिश के मौसम में इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स का खास ध्यान रखना पड़ता है, जिनमें ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसी चींजे शामिल हैं. अगर इन गैजेट्स को पानी से बचाकर न रखा जाए तो आपको हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप खुद को तो नुकसान से बचा ही लेंगे इसके अलावा अपने गैजेट्स को भी सेफ रख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं. 


गैजेट्स को पानी से बचाने के लिए इन चीजों का रखे ध्यान


लोगों को बारिश में ऑफिस जाने के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है. कई लोग ऑफिस अपने साथ लैपटॉप भी लेकर जाते हैं और ईयरबड्स, स्मार्टवॉच का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है. ऐसे में गैजेट्स को पानी से बचाना एक चुनौती होती है. 


वॉटरप्रूफ बैग से बचेंगे गैजेट्स


बारिश के समय अगर कोई चीज आपके गैजेट्स को बचाने में सबसे ज्यादा काम आने वाला है वो है वॉटरप्रूफ बैग. इसके इस्तेमाल से आपके सारे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पानी से सेफ रहेंगे. अच्छे वॉटरप्रूफ बैग में पानी जाने का खतरा नहीं होता है. जिससे आपके गैजेट्स भी सेफ रहेंगे. वॉटरप्रूफ बैग आपको बाजार और आनलाइन दोनों ही जगह आसानी से किफायती दाम पर मिल जाएगें. वहीं बारिश के मौसम में हमेशा गैजेट्स और जरुरी चीजें बैग में रखकर ही बाहर निकलें.


गैजेट्स गीली सतह पर न रखें


कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपने गैजेट्स को अनजाने में गीली सतह पर रख देते हैं. जिसकी वजह से पानी के संमर्पक में आने से गैजेट्स खराब हो जाते हैं और आपकी एक गलती के चलते आपको हजारों का नुकसान हो जाएगा. तो इस बात का खास ध्यान रखें.


गैजेट्स के भीगने पर करें ये काम


अगर आपका डिवाइस भीग जाता है तो उसको सुखाने के लिए सिलिकॉन कवर का यूज कर करें. इस बात का खास ध्यान रखे की भीगे हुए डिवाइस को तुरंत चार्ज न करें. सबसे पहले डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट को साफ करें. डिवाइस सुखाने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमान न करें. इसके अलावा डिवाइस को तुरंत ऑन न करें. डिवाइस को सुखाने के लिए उसे सूखी जगह पर रखें.


यह भी पढ़ें: Sunita Williams Stuck: 100 से भी ज्यादा टुकड़ों में बिखरी रूसी सैटेलाइट, अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स