How to save your electricity bill: गर्मी का मौसम आते ही बिजली का बिल आसमान छूने लगता है. घरों में एसी, कूलर और पंखों का लगातार इस्तेमाल बिजली की युसेज बढ़ा देता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है.अगर आप भी गर्मियों में बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, तो चिंता न करें. यहां हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लाए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.


एसी का सही इस्तेमाल


एसी का सही इस्तेमाल करने से बिजली की खपत कम की जा सकती है। एसी को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. इस तापमान पर एसी सबसे ज्यादा ऊर्जा की बचत करता है और आपको ठंडक भी मिलती है. साथ ही, एसी के फिल्टर को समय से साफ करें ताकि वह अच्छे से काम कर सके.


ऊर्जा बचाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल


पुराने और ज्यादा एनर्जी कंज़्यूम करने  वाले उपकरणों को बदलकर एनर्जी  सेविंग वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें. एलईडी बल्ब और सीएफएल लाइट्स का उपयोग करें, जो कम बिजली खपत करती हैं और लंबे समय तक चलती हैं.


नेचुरल रोशनी का फायदा उठाएं


दिन के समय में नेचुरल रोशनी का अधिकतम उपयोग करें. खिड़कियों और दरवाजों को खुला रखें ताकि घर में रोशनी आ सके और आपको लाइट्स का इस्तेमाल कम करना पड़े.


पंखों का सही उपयोग


पंखों का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान करें कि वे सही दिशा में घूमें. गर्मियों में पंखों को काउंटर-क्लॉकवाइज दिशा में चलाएं ताकि ठंडी हवा नीचे आए और कमरे का तापमान कम हो सके.


बिजली उपकरणों को बंद रखें


जब आप कमरे में नहीं हों, तो सभी बिजली उपकरणों को बंद कर दें. टीवी, कंप्यूटर, और अन्य उपकरणों को स्टैंडबाय मोड में न छोड़ें. इससे बिजली की खपत कम होगी.


रेफ्रिजरेटर का सही उपयोग 


रेफ्रिजरेटर को सही तापमान पर सेट करें और इसका दरवाजा बार-बार न खोलें.  रेफ्रिजरेटर के पीछे की ग्रिल को साफ रखें ताकि वह अच्छे से काम कर सके और कम ऊर्जा का उपयोग करे.


सोलर एनर्जी का उपयोग


सोलर पैनल लगवाकर आप सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, लेकिन इससे लंबे समय तक बिजली का बिल कम होगा.


यह भी पढ़ें:-


अगर आप भी गर्मियों में अपने फोन के साथ कर रहे ये गलती तो तुरंत छोड़ दें, बर्बाद हो जाएगी बैटरी