आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के हैक हो रहे Instagram Account, जानें इससे बचने के टिप्स
अपने अकाउंट की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन को इनबेल करें.ये सुनिश्चित करने के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है, भले ही कोई आपका पासवर्ड जानता हो. इससे केवल आप ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ हैकर्स सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट् को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. पिछले दिनों अमीशा पटेल, उर्मीला मातोंडकर, फराह खान और विक्रांत मैसी जैसे बॉलिवुड सितारों के अकाउंट हैक होने के मामले सामने आए थे. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं.
अपने अकाउंट की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन को इनबेल करें.ये सुनिश्चित करने के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है, भले ही कोई आपका पासवर्ड जानता हो. इससे केवल आप ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन एसएमएस द्वारा भेजे गए कोड या किसी थर्ड पार्टी ऑथेंटीकेशन एप्लिकेशन (जैसे डुओ मोबाइल या Google ऑथेंटीकेटर) द्वारा किया जा सकता है.
Instagram Account को हैक होने से ऐसे बचाएं
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सलेक्ट करें. ये कम से कम छह लेटर्स, नंबर्स का एक कॉम्बिनेशन होना चाहिए.
थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन की पहुंच को रद्द करें. ये आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन को एक्सपोस कर सकते हैं.
उन लोगों के साथ अपना पासवर्ड शेयर न करें जिन पर आपको भरोसा नहीं है.
इंस्टाग्राम डायरेक्ट के माध्यम से यूजर्सं के साथ कभी भी कम्यूनिटीकेट नहीं करता है और इंस्टाग्राम द्वारा ईमेल के माध्यम से किए गए सभी संचार की पुष्टि ऐप में सेटिंग्स> सिक्योरिटी> इंस्टाग्राम ईमेल में की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp की नई पॉलिसी का आप पर क्या असर पड़ेगा, जानिए आपके डेटा का कैसे होगा इस्तेमाल Facebook ने पब्लिक पेज से हटाया लाइक बटन, सिर्फ इस बटन का कर पाएंगे इस्तेमाल