(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
How to Save Phone Battery: पावर सेविंग मोड काफी नहीं, फोन की बैटरी बचाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Tips to Save Phone Battery: कई बार इतनी इमरजेंसी आ जाती है कि आपको घंटों फोन चार्ज करने के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
How to Save Battery on Phone: जब भी हमारे फोन की बैटरी कम होती है तो हम तुरंत फोन का स्पेशल फीचर पॉवर सेविंग मोड ऑन कर देते हैं. इससे कुछ हद तक बैटरी सेव करने में मदद मिलती है. लेकिन कई बार इतनी इमरजेंसी आ जाती है कि आपको घंटों फोन चार्ज करने के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. ये टिप्स आपके बड़े काम आने वाले हैं. इन टिप्स को इस्तेमाल कर आप आसानी से फोन की बैटरी बचा सकते हैं.
एडजस्ट करें स्क्रीन ब्राइटनेस
सबसे पहले आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें. आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को केवल काम चलाने लायक रख सकते हैं. इसकी वजह ये है कि ये फोन की बैटरी को ज्यादा कंज्यूम करता है. ऐसे में ब्राइटनेस कम करने से बैटरी बचाने में मदद मिल जाएगी.
बंद कर दें लोकेशन सर्विस
लोकेशन सर्विसेज और GPS बैटरी को तेजी से खत्म करती हैं. खासतौर पर तब जब बहुत से ऐप्स इसका एक्सेस इस्तेमाल कर रहे हों. लोकेशन सर्विसेज को बंद करने से आपके फोन की बैटरी बच सकती है.
ऑन कर लें एरोप्लेन मोड
यदि आप बिना कवरेज वाले एरिया या खराब सिग्नल वाले एरिया में हैं तो अपने डिवाइस को एरोप्लेन मोड में डाल सकते हैं. इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी समाप्त नहीं होगी.
बंद करें पुश नोटिफिकेशन
पुश नोटिफिकेशन आपके डिवाइस को बार बार एक्टिव कर देते हैं. इससे बैटरी भी जल्दी समाप्त कर देती है. इसलिए बेहतर है कि अगर जरूरी ना हो तो आप गैर-जरूरी नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं.
एक्टिव करें डार्क मोड
LED या AMOLED स्क्रीन के साथ आने वाले फोन से बैटरी की बहुत बचत होती है. डार्क मोड ऑन करने से बैटरी बचाने में काफी मदद मिलती है. ये कम पावर इस्तेमाल करती है.
ये भी पढ़ें-