स्मार्टफोन की स्क्रीन टाइमआउट को कम करके आप बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ
कई बार गलत तरीके से फोन को यूज़ करने पर फ़ोन की बैटरी की लिए कम होने लगती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप भी अपने फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन में आजकल हेवी बैटरी आने लगी हैं, लेकिन फ्हिर भी लोग कमजोर बैकअप को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं. बैटरी के कम बैकअप के पीछे कई कारण हो सकते हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बता रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइये जानते हैं.
स्मार्टफोन में ख़राब बैटरी बैकअप का सबसे बड़ा कारण होता है कि लोग डिस्प्ले ब्राइटनेस को फुल रखते हैं, जिसकी वजह से ज्यादा बैटरी की खपत होने लगती है. इसलिए ब्राइटनेस को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट करें, या फिर आप ऑटो ब्राइटनेस मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.जोकि रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस तय करता है, ऐसे में बैटरी की खपत कम होगी और आपका फोन काफी देर बिना चार्ज चलेगा.
आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन ऑन टाइम को कम करके भी बैटरी बैकअप को बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आप 15 सेकंड का स्क्रीन टाइमआउट लगा सकते हैं.
अपने मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज करने से बचें. अक्सर लोग 40-50 फीसदी बैटरी होने पर भी फोन को चार्ज करने लगते हैं जोकि बिलकुल सही नहीं है. जब बैटरी 20 फीसदी तक हो तभी फोन को चार्ज करें और यह भी ध्यान रखें कि फोन को कभी भी 100 फीसदी तक चार्ज न करें. सिर्फ 90 फीसदी तक ही चार्ज करें, ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है.
अपने फोन में हम ब्लूटूथ, Wifi और GPS का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. लेकिन अक्सर इस्तेमाल होने के बाद इनको बंद करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से ये बैटरी की खपत होती है.
जो लोग अपने मोबाइल फोन को हमेशा वाइब्रेट मोड पर रखते हैं उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. इतना ही नहीं यह बैटरी के साथ साथ सेहत के लिए भी खतरनाक है. अगर फोन को टच करते समय या किसी बटन को दबाते समय जो वाइब्रेशन होता है उसे भी बंद कर देना चाहिए क्योंकि उससे भी बैटरी की सेहत खराब होती है.
हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करें. किसी दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं. इतना ही नहीं नकली चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें