बारिश के मौसम में अपने स्मार्टफोन को भीगने से ऐसे बचाएं, ये हैं 5 तरीके
बारिश के मौसम में लोगों को अपने समार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अचानक बारिश होने पर अगर फोन भीग जाए तो खराब हो सकता है.
देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के मौसम में लोगों को अपने समार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को बारिश के सीजन में भीगने से कैसे बचा सकते हैं.
Waterproof Pouch
वैसे तो कई स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ भी होते हैं जिन्हें भीगने पर कोई नुकसान नहीं होता. अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो वॉटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें. यह आपके फोन के कवर की तरह होगा, जो आसानी से फिट हो जाएगा और फोन को भीगने से बचाएंगा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इसे 100 से 300 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.
अचानक बारिश शुरू हो जाए तो
अगर आप घर से बाहर हैं और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो ऐसी स्थिति में फोन को बचाने के लिए किसी अखबार या पॉलिथिन से ढंक दें. ऐसा करने से फोन भीगने से बच जाएगा और बाद में उसे आप साफ कपड़े से पोछकर सुरक्षित बचा लें.
रेनकोट
बारिश में रेनकोट पहनने से जहां आप भीगने से बच जाएंगे वहीं आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा. रेनकोट के अंदर पॉकेट में फोन अच्छी तरह रखना चाहिए ताकि बारिश की बूंदें वहां तक न पहुंच पाए.
बारिश में फोन स्विच ऑफ करें
अगर बारिश में फंस जाएं तो फोन तुरंत स्विच ऑफ कर लें और जेब के अंदर डाल दें. संभव हो तो उसके स्पीकर, चार्जिंग और हेडफोन समेत अन्य खुले हिस्से को कवर कर दें, ताकि वहां पानी न जाने पाए.
Bluetooth Earphones या Earbuds का इस्तेमाल
बारिश के मौसम में कोशिश करनी चाहिए कि फोन को कम से कम जेब या बैग से बाहर निकाला जाए. इसके लिए आप Bluetooth Earphones या Earbuds का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके इस्तेमाल करने से आप बिना जेब या बैग से फोन निकाले भी किसी से बात कर सकेंगे और म्यूजिक सुन सकेंगे.
यह भी पढ़ें: