Schedule Message: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं. एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ही इसमें हर दिन नए अपडेट आते रहते हैं. इनमें से ही खास फीचर है, जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बर्थडे या ऐनिवर्सरी के मैसेज शेड्यूल किया जाता है. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति को नॉर्मल, बर्थडे या एनिवर्सरी का मैसेज करना चाहते हैं, लेकिन समय आने पर काम में व्यस्तता के चलते भूल जाते हैं. ऐसे में कई बार हमारे दोस्त हमसे नाराज़ भी हो जाते हैं. एंड्रॉयड ने इसका तोड़ ढूंढ लिया है. इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. आइए डिटेल में जानते है.


शेड्यूल मैसेज


क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने दोस्तों या परिवार वालों का जन्मदिन और एनिवर्सरी आदि याद नहीं रहते हैं. अगर हां, तो हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पहले ही जन्मदिन और एनिवर्सरी की शुभकामना वाला मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. इससे यह मैसेज दूसरे व्यक्ति को संबंधित तारीख पर रिसीव हो जाएगा. इसके अलावा, कई लोगों ऐसे होते हैं, जिन्हे कोई विशेष दिन याद नहीं रहता. ऐसे में यह फीचर बेहद काम आ सकता है. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि शेड्यूल मैसेज तभी डिलीवर हो पाएगा, जब आपका फोन वाईफाई या डाटा से कनेक्ट होगा. इसके साथ ही, यह फीचर केवल एंड्रॉयड 7 या नए वर्जन वाले फोन के लिए उपलब्ध है.


ऐसे शेड्यूल करें मैसेज



  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Messages ऐप खोलें

  • अब आप जिस कॉन्टैक्ट को मैसेज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके मैसेज टाइप कर दें.

  • फिर Send बटन पर टैप करके होल्ड करके रखें.

  • सामने आपको Scheduled Send का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही आपके सामने दूसरे दिन के लिए 3 टाइम स्लॉट खुल जाएंगे.

  • आप उनमें से कोई भी स्लॉट सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर Pick Date and Time पर क्लिक करके अपने मुताबिक दिन और समय सिलेक्ट कर सकते हैं.

  • सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करना है.

  • अब कन्फर्म करने के लिए Save पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


Realme 10 Pro+ 5G या Redmi Note 12 Pro+ 5G, कंपेरिजन में देखें आपके लिए कौन है बेहतर?