Google की मेल सर्विस Gmail हमारे प्रोफेश्नल लाइफ भी बहुत काम आती है. हम ऑफिस या फिर दूसरे कामों के लिए जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. Gmail अपने यूजर्स को कई तरह की सुविधा देता है. जीमेल में आप अपना मेल शेड्यूल भी कर सकते हैं यानी आप किसी को भी मेल कंपोज कर जिसे भेजना है उसे शेड्यूल कर सकते हैं और तय तारीख और समय पर मेल अपने आपे जिसको आप भेजना चाहते हैं उसके पास चला जाएगा. आइए जानते हैं मेल को शेड्यूल कैस करें.


Gmail में ऐसे शेड्यूल करें ईमेल


मेल शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले कम्पोज ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद मेल में सारी डीटेल्स डालदें
सेंड बटन के साथ ही ड्रॉप डाउन बटन ऑप्शन पर क्लिक करें
अब शेड्यूल सेंड ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब जिस वक्त पर आपको मेल शेड्यूल करना हैं उस डेट और टाइम तारीख को सलेक्ट करें और शेड्यूल पर टैप करें.


ये भी पढ़ें


Google Maps में जुड़ा ये नया फीचर, कोरोना को लेकर करेगा बेहद खास मदद

Instagram पर बिजनेस अकाउंट खोलकर कमाएं पैसा, जानिए क्या है तरीका