जब चाहोगे तब होगा मैसेज सेंड, वॉट्सएप मैसेज को शेड्यूल करने का यह तरीका आपके बहुत काम आएगा
हमारे पास एक ऐसी ट्रिक है, जिसकी मदद से आप वॉट्सएप पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. आज इस खबर में, हम आपको वॉट्सएप मैसेज शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
WhatsApp Message Schedule: वॉट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी कर रहे हैं. आप, हम, दादा - दादी जी, मम्मी, पापा लगभग सभी, आखिर यह एक आसान इंस्टेंट मेसेजिंग एप जो है. यह एप मैसेज के साथ वीडियो और फोटो जैसी मीडिया शेयरिंग की सुविधा भी देता है. इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी शख्स को कोई जरूरी मैसेज ड्रॉप करना होता है, लेकिन फिर हम व्यस्त होने के चलते मैसेज सेंड करना भूल जाते हैं. ऐसे में, अगर कोई शेड्यूल फीचर मिल जाए तो काम बहुत आसान हो जाए.
दुर्भाग्यवश, वॉट्सएप पर फिलहाल यह फीचर नहीं है, लेकिन भाई साहब आने वाले समय में आ जाए तो उसका कुछ कह नहीं सकते. हालांकि हमारे पास एक ऐसी ट्रिक है, जिसकी मदद से आप वॉट्सएप पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. आज इस खबर में, हम आपको वॉट्सएप मैसेज शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं. आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझते हैं.
WhatsApp मैसेज शेड्यूल करने का तरीका
- अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं.
- यहां से SKEDit ऐप को डाउनलोड करें.
- अब ऐप ओपन कर इसके लॉग-इन प्रोसेस को पूरा करें.
- यह करने के बाद, मेन्यू में से वॉट्सएप सिलेक्ट कर एनेबल एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें.
- अब टॉग्गल पर क्लिक कर Allow ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद, मैसेज को डेट और टाइम एंटर करके शेड्यूल कर दें.
- अब ऐप खुद-ब-खुद तय समय पर मैसेज को सेंड कर देगा.
शेड्यूल मैसेज के सेंड होने से पहले चेक करना
यह भी बता दें कि अगर आप शेड्यूल मैसेज के सामने वाले शख्स को सेंड होने से पहले एक बार देखना चाहते हैं, तो एप आपको इसकी भी सुविधा देता है. इसके लिए आपको ऐप में मिलने वाले ‘Ask me Before Sending’ फीचर को एक्टिवेट करना होगा. इतना करते ही, एप मैसेज सेंड करने से पहले आपको नोटिफिकेशन भेजेगा, जिससे आप मैसेज को चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें-