WhatsApp New Tips: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता रहता है,  जिसका मकसद अपने प्लेटफॉर्म पर चैट को आसान और तेज बनाना है. वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले यूजर्स के लिए एक समय के बाद मैसेज अपने आप डिलिटी होने का फीचर जोड़ा था. इसी तरह, प्लेबैक स्पीड नामक एक और फीचर यूजर्स को ऑडियो मैसेज को तेज स्पीड से सुनने में सक्षम बनाता है. फीचर्स की लिस्ट धीरे-धीरे करके बढ़ती ही जाती है, लेकिन एक चीज जो यूजर नहीं कर सकते, वह है व्हाट्सऐप मैसेज को शेड्यूल.


इसलिए, यदि आपको किसी दोस्त को उसके जन्मदिन पर 12 बजे बधाई देनी है और आप तब तक जगना नहीं चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप पर कोई तरीका नहीं है कि आप आधी रात को डिलीवरी के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. अफसोस की बात है कि व्हाट्सऐप पर ऐसा फीचर नहीं बन रहा है. अब तक किसी भी रिपोर्ट में इस तरह के फीचर पर काम करने का संकेत नहीं दिया गया है. हालांकि, इसका एक और रास्ता है, लेकिन आपको कुछ करना होगा, आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी और यह हमेशा अच्छी बात नहीं होती है और आमतौर पर इसको बढ़ावा नहीं दिया जाता है. कई थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने मैसेज को शेड्यूल करने की सुविधा देते हैं. यदि आप इस तरह के समाधान की तलाश में हैं, तो ऐसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Redmi Note 10 Pro Max: 6GB रैम और 5 कैमरे वाले फोन को 5000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे


व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें (How to schedule messages on Whatsapp)



  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में जाएं.

  • इसके बाद  SKEDit ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.

  • अब  SKEDit ऐप ओपन करें और उसमें लॉगिन कर लें.

  • अब इसके मेन मेन्यु में Whatsapp के ऑप्शन पर जाएं.अब आपसे यह ऐप कुछ परमिशन मांगेगा जो आपको एक्सेसिबिलिटी ऑप्सन से देनी होंगी, अब, Use Service बटन को टॉगल करें और Allow बटन पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: Cryptocurrency in WhatsApp Pay: अब WhatsApp से कर सकेंगे क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन, लॉन्च हुआ नया फीचर



  • अब ऐप पर वापस आएं और जिसे भेजना है उसे सिलेक्ट करें. अब अपना मैसेज एड कर दें और समय और तारीख भी भर दें.

  • अब  ‘Ask me before sending’ बटन को ऑन कर दें.

  • अब टिक आइकन पर टैप करें, अब आपका मैसेज शेड्यूल हो गया है.

  • जब मैसेज भेजने का समय आ जाएगा तो वह आपसे पूछेगा कि आपको यह मैसेज भेजना है, अब आप सेंड बटन पर टैप करें मैसेज सेंड कर सकते हैं.

  • मैसेज सेंड करने से पहले मैसेज को एडिट भी किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर कैसे भेजें HD फोटो ताकि खराब न हो क्वालिटी, जानिए क्या हैं 3 स्टेप