Telegram पर ऐसे शेड्यूल करें अपना मैसेज, यहां जानें आसान तरीका
अक्सर हमें अपने खास दोस्त या फिर रिश्तेदार को विश करने के लिए 12 बजे तक जागना पड़ता है, लेकिन Telegram पर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अपना मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद से चर्चा में आए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram काफी पॉपुलर हो गया है. इसके कुछ फीचर्स व्हाट्सऐप से मिलते जुलते ही हैं, लेकिन टेलीग्राम में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो व्हाट्सऐप में नहीं हैं. ऐसा ही एक फीचर है मैसेज को शेड्यूल करने का. अगर आपको किसी को विश करना है तो आपको इसके लिए देर रात तक जागने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
Telegram पर ऐसे शेड्यूल करें मैसेज
Telegram पर मैसेज को शेड्यूल करने के लिए ऐप को ओपन करें.
इसके बाद उसकी चैट खोलें जिसे आपको मैसेज शेड्यूल करना है.
इतना करने के बाद मैसेज टाइप करके कुछ देर के लिए प्रेस करें.
टैक्सट पर प्रेस करने के बाद आपको ‘Schedule a message’ का ऑप्शन नजर आएगा.
शेड्यूल मैसेज ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपको डेट और टाइम सलेक्ट करना होगा.
अब यहां आपको जिस डेट और फिर जिस समय मैसेज भेजना है उसके मुताबिक तारीख और समय चुन लें.
इतना करते ही आपका मैसेज सलेक्ट की गई डेट और टाइम पर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है Instagram का वैनिश मोड फीचर, मैसेज पढ़ने के बाद खुद हो जाएंगे डिलीट Koo App पर अब तक इन बड़ी हस्तियों ने मारी एंट्री, डाउनलोड 30 लाख के पार