Whatsapp New Feature : व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर जब कभी आपको कोई पुराना मैसेज सर्च करना होता है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए काफी समय तक स्क्रॉल करना किसी बड़ी परेशानी का सामना करना जैसा हो जाता है. इसके लिए जल्द ही व्हाट्सऐप आपके लिए एक नए अपडेट के साथ नया फीचर लेके आने वाला है जिससे आप पुराने मैसेज आसानी से सर्च कर पाएंगे.


Meta कंपनी लगातार इस फीचर पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग भी कर रही है की वह यूजर्स को ऐसा फीचर प्रोवाइड करा सके जिससे यूजर्स डेट से कोई भी पुराना मैसेज सर्च कर लें. अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है. 


'Search Message by Date' फीचर 


Wabetainfo की रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर आने वाला है ‘Search message by date’. इसके जरिये यूजर्स डेट से पुराने मैसेज सर्च कर पाएंगे. Wabetainfo की रिपोर्ट में इस फीचर से संबंधित स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं. व्हाट्सऐप चैट में एक नया कैलेंडर आइकन जोड़ा जा सकता है. यह कैलेंडर कुछ इस तरह काम करेगा कि इसमें आप जो भी डेट डालेंगे उस डेट की कंप्लीट चैट आपको शो होने लगेगी. इस तरह यूजर्स के लिए चैट से पुराने मैसेजेस को सर्च करना आसान हो जाएगा. 


WhatsApp पर अपडेट होंगे कई नए फीचर्स


व्हाट्सऐप जल्दी ही कुछ इंट्रेस्टिंग फीचर्स लाने वाली है. इनमें से एक है यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपना अवतार बना सकेंगे. उसे स्टिकर्स के रूप में भी भेज सकेंगे साथ ही उसका प्रोफाइल फोटो भी बना पाएंगे. इसके अलावा व्हाट्सऐप एक in app surveys फीचर भी लाने वाला है जिसमें ऑफिशियल व्हाट्सऐप अकाउंट वाले यूजर्स सर्वे में हिस्सा ले सकेंगे. इसी के साथ जानकारी सामने आई थी की व्हाट्सऐप में ग्रुप पोल फीचर और एडिट फीचर भी आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


Realme Narzo 50i Prime: 13 सितंबर भारत में लॉन्च होगा रियलमी नारजो 50आई प्राइम, देखें फुल स्पेसिफिकेशन


लॉन्च से पहले Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के कलर ऑप्शन का खुलासा, इन रंगों में आएगा ये स्मार्टफोन