WhatsApp यूजर्स अपने डेली लाइफ को लेकर ऐप पर अपने स्टेटस लगाते हैं और दूसरों के स्टेटस देखते भी हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी का स्टेटस देखना भी चाहते हैं लेकिन ये नहीं चाहते कि सामने वाले को पता चले कि हमनें उसका स्टेटस देखा है या नहीं. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी का भी स्टेटस उसे पता लगे बिना ही देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.


ऐसे बंद करें ये फीचर 
ब्लू टिक बंद करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाएं.
सेटिंग्स में जाने के बाद अब Account में जाएं.
इतना करने के बाद Privacy में जाकर Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा.
अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें. इतना करने के बाद ब्लू टिक फीचर बंद हो जाएगा.
इस फीचर के बंद होने के बाद आप किसी का भी स्टेटस देखलें, Seen में आपका नाम शो नहीं होगा. 
इसके साथ ही ये फीचर बंद करते ही कोई मैसेज भेजकर ये पता नहीं लगा सकेगा कि आपके उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं. 


बिना चैट बॉक्स खोले ऐसे पढ़ें WhatsApp मैसेज
WhatsApp मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले फोन की होम स्क्रीन पर जाएं और यहां मल्टिटास्किंग के ऑप्शन को लॉन्ग प्रेस करें. 
अब आपको यहां कुछ नए ऑप्शंस दिखाई देंगे, इनमें से Widgets के ऑप्शन को सलेक्ट करें. 
अब यहां अलग-अलग ऐप्स के शॉर्टकट नजर आएंगे. 
इनमें से आपको WhatsApp शॉर्टकट को सर्च करना है. 
अब आप WhatsApp शॉर्टकट को ड्रैग करके अपने हिसाब से कहीं भी रख सकते हैं. 
इतना करने के बाद आपको कोई भी नया मैसेज आने पर बिना ओपन हुए ही दिख जाएगा. 
लेकिन अगर आप किसी मैसेज पर क्लिक करते हैं तो आप सीधे WhatsApp चैट में चले जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp पर इस साल आएंगे ये धांसू फीचर्स, बिल्कुल बदल जाएगा अंदाज


WhatsApp अकाउंट में हैकर्स को अपने प्राइवेट मैसेज पढ़ने से कैसे रोकें? जानें ये काम की टिप्स एंड ट्रिक्स