How to set Emoji Wallpaper? गूगल पिक्सल स्मार्टफोन और एंड्रॉइड 14 बीटा यूज कर रहे लोग अपने स्मार्टफोन में इमोजी वॉलपेपर सेट कर सकते हैं. ये स्मार्टफोन को एक नया लुक देता है क्योकि अभी तक इमोजी को वॉलपेपर में लगाने का कोई ऑप्शन नहीं था. इमोजी वॉलपेपर स्मार्टफोन को ये एक फ्रेश और क्रिएटिव लुक प्रदान करता है. गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट के दौरान इमोजी वॉलपेपर को सभी को दिखाया था. नया वॉलपेपर यूजर्स को एक स्पेसिफिक स्टाइल और रंग में 14 इमोजी को चुनने की अनुमति देता है जिसके परिणामस्वरूप एक यूनिक बैकग्राउंड फोन को मिलता है. ये डायनेमिक वॉलपेपर होम स्क्रीन के पेजों पर टैप का जवाब भी देते हैं.


अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन या एंड्रॉइड 14 बीटा यूज कर रहे हैं तो आप इमोजी वॉलपेपर का मजा उठा सकते हैं. गूगल हर नए बीटा रिलीज के साथ इसमें कुछ नए वॉलपेपर जोड़ रहा है. इमोजी वॉलपेपर को सेट करने के लिए आपको 'Emoji Workshop' में जाना है. ध्यान दें, ये ऑप्शन आपको केवल एंड्रॉइड 14 बीटा के तीसरे अपडेट में मिलेगा.


ऐसे सेट करें वॉलपेपर 


स्क्रीन पर लॉन्गप्रेस करें 
अब वॉलपैपर और स्टाइल में क्लिक करें 
फिर मोर वॉलपेपर में जाकर इमोजी वॉलपेपर को चुने 
यहां एडिट इमोजी के ऑप्शन में जाकर अपने हिसाब से इमोजी वॉलपेपर को एडिट कर लें 
आप इमोजी के साइज और उसकी डेंसिटी को पार्टनर टैब के अंदर जाकर बदल सकते हैं 
 जब आप सभी बदलाव कर लें तो इमोजी वॉलपेपर को सेट कर लें 


इमोजी वर्कशॉप के जरिये यूजर्स 4,000 से अधिक इमोजी का उपयोग करके पर्सनलाइज्ड वॉलपेपर डिज़ाइन कर सकते हैं. एक वॉलपेपर में यूजर्स 14 इमोजी तक चुन सकते हैं और स्लाइडर का उपयोग करके साइज और डेंसिटी को बदल सकते हैं. बैकग्राउंड और इमोजी रंग का चयन करके आप वॉलपेपर को इंटरैक्टिव भी बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Gaming: बच्चों को गेमिंग की लत से है बचाना तो समझदारी है इन तरीकों को अपनाना