(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिना पासवर्ड के कैसे शेयर करें WiFi, जानें एंड्रॉयड और iPhone की स्पेशल ट्रिक
WiFi Tips: एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस में पासवर्ड शेयर किए बिना वाईफाई नेटवर्क कैसे शेयर किया जाता है? अगर आप इस स्पेशल ट्रिक को नहीं जानते तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है.
WiFi Password: आजकल की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गई है. लेकिन कई बार वाई-फाई पासवर्ड भूल जाने या नहीं मिलने की स्थिति में हम इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते. इस समस्या का समाधान अब तकनीकी प्रगति के माध्यम से संभव है. Android और iPhone दोनों ही डिवाइस में QR कोड के माध्यम से वाई-फाई कनेक्शन शेयर करने की सुविधा है.
अब यूजर केवल QR कोड स्कैन करके बिना पासवर्ड डाले वाई-फाई से कनेक्ट हो सकते हैं. वहीं, नई तकनीकों जैसे कि WPS (Wi-Fi Protected Setup) के माध्यम से भी बिना पासवर्ड के वाई-फाई से कनेक्ट होना संभव है. यह सुविधाएं हमारे जीवन को और भी सरल बना रही हैं.
Android में कैसे शेयर करें बिना पासवर्ड के वाईफाई?
सबसे पहले वाई-फाई सेटिंग्स खोलें. अपने Android फोन की होम स्क्रीन से सेटिंग्स (Settings) ऐप खोलें और फिर "वाई-फाई" (Wi-Fi) विकल्प पर टैप करें. उस वाई-फाई नेटवर्क का चयन करें जिससे आपका फोन वर्तमान में कनेक्ट है. यह आमतौर पर कनेक्टेड नेटवर्क के नाम के पास दिखाई देगा. कनेक्टेड नेटवर्क के नाम पर टैप करें. यह आपको नेटवर्क विवरण स्क्रीन पर ले जाएगा. इसके बाद QR कोड जनरेट करें नेटवर्क विवरण स्क्रीन पर, आपको "शेयर" (Share) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करें.
आपको सुरक्षा के लिए अपने फोन का पिन, पैटर्न, या फिंगरप्रिंट डालना होगा. एक QR कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा. यह QR कोड आपके वाई-फाई नेटवर्क की जानकारी शेयर करता है. जिस व्यक्ति को आप वाई-फाई पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं, उसे अपने फोन के कैमरा ऐप या किसी QR कोड स्कैनर ऐप से इस QR कोड को स्कैन करने के लिए कहें.
iphone में कैसे शेयर करें बिना पासवर्ड के वाईफाई?
- दोनों डिवाइस को अनलॉक करें.
- चेक करें कि दोनों iPhone अनलॉक हैं और वाई-फाई तथा ब्लूटूथ चालू है.
- वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें, एक iPhone पहले से ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए.
- पासवर्ड शेयर करें
- दूसरा iPhone वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने का प्रयास करेगा. इसे चुनें और जब पासवर्ड मांगा जाए, तो वहीं स्क्रीन पर छोड़ दें.
- पॉप-अप मैसेज की प्रतीक्षा करें
- पहले iPhone पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप पासवर्ड साझा करना चाहते हैं.
- "Share Password" विकल्प पर टैप करें.
- इससे पासवर्ड दूसरे iPhone पर भेजा जाएगा और वह ऑटोमेटिकली वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा.
जान लीजिए जरूरी बातें
- दोनों डिवाइस iOS 11 या उसके बाद के वर्जन होनी चाहिए.
- दोनों डिवाइस एक-दूसरे के कनेक्शन में होनी चाहिए.
- ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों डिवाइस पर चालू होनी चाहिए.