Google Account: कई गूगल अकाउंट से किया है लॉगिन तो केवल एक अकाउंट को कैसे करें लॉगआउट
Google Chrome: यह एक इनडायरेक्ट मेथड है और इसके लिए आपको उस लैपटॉप/स्मार्टफोन/टैबलेट के साथ किसी अन्य डिवाइस से लॉगिन करना होगा.
Google Chrome Feature: आप कई Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो संभावना है कि आप साइन-आउट ऑप्शन से खुश नहीं होंगे क्योंकि Google आपको बिना किसी एक अकाउंट साइन-आउट के बजाय सभी अकाउंट एक बार में साइन आउट करने का ऑप्शन देता है. यहां, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप केवल एक Google/Gmail अकाउंट से साइन-आउट कर सकते हैं. यह एक इनडायरेक्ट मेथड है और इसके लिए आपको उस लैपटॉप/स्मार्टफोन/टैबलेट के साथ किसी अन्य डिवाइस से लॉगिन करना होगा, जिससे आप किसी एक Google अकाउंट से साइन आउट करना चाहते हैं.
ये है तरीका (How To Logout From Google Account)
- सबसे पहले Google होमपेज पर जाएं और स्क्रीन के टॉप पर राइट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप/क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन से, '‘Manage Your Google Account’' पर टैप/क्लिक करें.
- अपने Google अकाउंट पेज पर, ‘Security’ पर टैप करें.
- अब ‘Your Devices’ पर जाएं. आपको वे सभी डिवाइस दिखाई देंगे, जिनमें आपने अपने Google अकाउंट से साइन इन किया है.
- जिसे आप लॉग आउट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें, उस विशेष डिवाइस के लिए वर्टिकल थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें और फिर साइन आउट करें.
जैसा कि पहले बताया कि यह आपके डिवाइस से किसी भी Google अकाउंट से लॉग आउट करने का सीधा तरीका नहीं है क्योंकि इसके लिए किसी अन्य डिवाइस का उपयोग करने की जरूरत होती है, लेकिन यह अभी भी उपयोगी है. यदि आप Google अकाउंट से लॉग आउट करना चाहते हैं तो यह आपके काम आएगा. आपने अन्य डिवाइस पर लॉगिन किया है और उनमें से साइन-आउट करना भूल गए हैं तो भी यह तरीका आपके बहुत काम का है.
यह भी पढ़ें: SmartPhone Tips: अगर चोरी या खो गया है मोबाइल फोन तो फौरन करें ये तीन काम, नहीं लगेगी चपत