टावर फुल होने के बावजूद नहीं चल रहा इंटरनेट? इन आसान टिप्स से ऐेसे सुधारें कनेक्शन
Phone Tips: अगर फोन में टावर फुल होने के बावजूद भी इंटरनेट सही से काम नहीं कर रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
How to Solve Network Problem in your Phone: आज के डिजिटल समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोन में टावर फुल होने के बावजूद भी इंटरनेट सही से काम नहीं करता. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
मोबाइल डेटा को रीस्टार्ट करें
सबसे पहले अपने फोन का मोबाइल डेटा ऑफ करें और कुछ सेकंड बाद इसे फिर से ऑन करें. इससे नेटवर्क रीफ्रेश हो जाता है और कई बार इंटरनेट कनेक्शन सही हो जाता है.
एयरप्लेन मोड का उपयोग करें
अपने फोन को एयरप्लेन मोड में डालें और कुछ सेकंड बाद इसे बंद करें. इससे नेटवर्क सिग्नल पूरी तरह से रीफ्रेश हो जाते हैं और इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक हो सकती है.
नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें. इससे आपके फोन की सभी नेटवर्क सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट में चली जाएंगी और इंटरनेट कनेक्शन ठीक हो सकता है.
APN सेटिंग्स चेक करें
कई बार इंटरनेट सही से काम नहीं करने का कारण गलत APN (Access Point Name) सेटिंग्स होती हैं. अपने नेटवर्क प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर सही APN सेटिंग्स की जानकारी लें और उन्हें अपने फोन में अप्लाई करें.
सिम कार्ड चेक करें
अगर बाकी सभी उपायों के बाद भी समस्या बनी रहती है तो एक बार सिम कार्ड को निकालकर दोबारा लगाएं. कई बार सिम कार्ड की गलत पोजिशन के कारण भी नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकती है.
कस्टमर केयर से संपर्क करें
अगर कोई भी तरीका काम नहीं करता है तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से संपर्क करें. वे आपकी समस्या को सुलझाने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
5G Smartphones Offer: 500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं ये 5G फोन, यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर