WhatsApp पर आने वाले फेक मैसेज को चुटकियों में पहचान जाएंगे, बस इन बातों को दिमाग में बिठा लें
कुछ लोगो ने वॉट्सएप को 'वॉट्सएप यूनिवर्सिटी' बना दिया है, जहां फर्जी और गलत खबरें फैलाई जाती हैं. ऐसे में, आइए जानते हैं आप अपनी वॉट्सएप पर आए फेक मैसेज की पहचान कैसे कर सकते हैं.
WhatsApp Fake Message: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स वॉट्सएप का इस्तेमाल भी करता है. वॉट्सएप सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि फ़ोटो, वीडियो या किसी भी प्रकार के मीडिया को व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में शेयर करने की सुविधा भी देती है. हालांकि, वॉट्सएप पर अब फेक मैसेज का चलन भी ज्यादा बढ़ गया है. ये फेक मैसेज हमारे और समाज के लिए घातक हो सकते हैं. कुछ लोगो ने वॉट्सएप को वॉट्सएप यूनिवर्सिटी' बना दिया है, जहां फर्जी और गलत खबरें फैलाई जाती हैं. ऐसे में, आइए जानते हैं आप अपनी वॉट्सएप पर आए फेक मैसेज की पहचान कैसे कर सकते हैं.
ऐसे करें फेक मैसेज को स्पॉट
फॉरवर्डेड मैसेज: अगर किसी मैसेज को कई बार शेयर किया गया है तो वॉट्सएप मैसेज पर 'फॉरवर्डेड मल्टीपल टाइम' मार्क दिखाई देता है. 'फॉरवर्ड लेबल' से आप यह पता लगा सकते हैं कि वो पार्टिकुलर मैसेज आपके दोस्त और परिवार ने ही आपको भेजा है या यह एक लंबा रास्ता तय करके आया है. इसका मतलब है कि इसे किसी और ने भेजा है.
फैक्ट चेक: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी फोटो या वीडियो को आसानी से एडिट या फोटोशॉप किया जा सकता है. ऐसे में, वॉट्सएप पर आपके पास किसी फोटो या वीडियो पर विश्वास करने से पहले किसी विश्वसनीय स्रोत से उसको क्रॉस चेक कर लें.
ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग: अगर आप फेक मैसेज से बचना चाहते हैं तो आप ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. यहां से आप अनजान लोगो को आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ने से रोक सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान-
- किसी भी मैसेज को बिना वेरिफाई किए कभी भी आगे फॉरवर्ड न करें. अगर आपको किसी मैसेज पर शंका होती है तो पहले गूगल, समाचार साइटों, या अन्य विश्वसनीय वेबसाइटों उसके सच होने की पुष्टि कर लें.
- अगर आपको किसी नंबर से कोई मैसेज मिलता है, और आप क्रॉस चेक करने के बाद पाते हैं कि वो मैसेज फेक है तो मैसेज और नंबर की रिपोर्ट करें. आप उस इंसान की भी रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसने मैसेज भेजा है. इससे फेक न्यूज पर लगाम लगेगी.
यह भी पढ़ें: Netflix: पासवर्ड शेयर करने के नए नियम!... जानिए कब कर पाएंगे शेयर और कब देना होगा चार्ज