पिछले कुछ साल में Google ने अपने डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप Google संदेश में कुछ दिलचस्प सुविधाएँ पेश की हैं. पिछले साल, टेक दिग्गज ने अपने मैसेज ऐप के लिए एक फीचर शुरू किया था जिससे उपयोगकर्ता अपने महत्वपूर्ण संदेशों पर नज़र रख सकते थे.


Google ने स्टार संदेश नामक एक विशेषता पेश की जो उपयोगकर्ताओं को सभी वार्तालापों से अपने महत्वपूर्ण संदेशों को अलग करने की अनुमति देती है. इसलिए, अगर आप भी अपनी महत्वपूर्ण बातचीत को संभाल कर रखना चाहते हैं तो Google Messages ऐप में मौजूद स्टार मैसेज फीचर का इस्तेमाल करें. यहां बताया गया है कि इसके बारे में कैसे जाना है.


How to Star messages



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मैसेज ऐप ओपन करें.

  • वह कनवर्सेशन खोलें जिसमें आप किसी संदेश को स्टार करना चाहते हैं

  • अब उस मैसेज पर टैप करें और होल्ड करें जिसे आप स्टार करना चाहते हैं.

  • अब टॉप पर आ रहे स्टार पर टैप करें.

  • अब आपका मैसेज स्टार हो चुका है.


How to find Starred messages


आप ऐप में अपने स्टार्ड मैसेज को भी आसानी से ढूंढ सकते हैं. स्टार मैसेज को खोजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें. अपने कनवर्सेशन में स्टार्ड मैसेज को सर्च करने के लिए, अपने कनवर्सेशन हिस्ट्री में एक ऑप्शन चुनें.


सर्च कनवर्सेशन और द स्टार्ड पर टैप करें. 
मोर ऑप्शन पर टैप करें और फिर स्टार्ड पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: एलन मस्क लॉन्च कर सकते हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर पर दिए संकेत


ये भी पढ़ें: गूगल क्रोम में गूगल search suggestions को कैसे करें बंद, ये रहा पूरा प्रोसेस