Airtel Payments Bank Service on WhatsApp : एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन कई सुविधाएं प्रदान करता है, यहां तक कि यूजर्स को आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
बाकी बैंक्स की तरह एयरटेल पेमेंट्स बैंक का लाभ उठाने के लिए, आपका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में एकाउंट (Airtel Payments Bank Account) होना जरूरी है और इस अकाउंट का व्हाट्सऐप से लिंक होना भी जरूरी है.
बैंक द्वारा व्हाट्सऐप पर ऑफर की जाने वाली सर्विसेज
अब बात आती है यह बैंक व्हाट्सऐप के जरिए क्या सर्विसेज देता है तो आपको बता दें एयरटेल पेमेंट्स बैंक आपको मोबाइल रिचार्ज करने, बिलों का भुगतान करने, गिफ्ट कार्ड और सोने की खरीदारी करने, लोन (Loan) के लिए आवेदन करने और भी बहुत कुछ करने की सुविधा देता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगाता है. अगर आपने भी अपना एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट बनाया हुआ है तो आप भी सर्विसेज को व्हाट्सऐप से कनेक्ट करके इसका आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके पूरे प्रोसेस को..
बैंक की सर्विसेज व्हाट्सऐप पर शुरू करना
सबसे पहले Airtel Payments Bank की सर्विसेज को WhatsApp पर शुरू करने के लिए आपको अपने WhatsApp पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए साइन अप करना है. इसके लिए आपको करना यह है की अपने फोन में एयरटेल पेमेंट्स बैंक का बिजनेस अकाउंट नंबर 880068806, Save करना है और फिर इसी नंबर पर WhatsApp से 'Hi' मैसेज करना है.
आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें Terms & Conditions को एक्सेप्ट करना होगा. यहां आपको एक्सेप्ट करना है और आगे बढ़ना है. एक्सेप्ट करने के लिए मैसेज में Yes का ऑप्शन होगा उसको प्रेस करना है. टर्म्स एंड कंडीशंस स्वीकार होते ही आपके सामने बैंक की विभिन्न सेवाओं का पेज ओपन हो जायेगा.
यहां आपको जो भी सेवा व्हाट्सऐप पर शुरू करनी है, उस सेवा के सामने लिखे नंबर को लिखकर भेज दें. इस तरह अब आपको सर्विसेज के अनुसार आगे की डिटेल्स देनी होगी. आपको जिस सेवा का लाभ उठाना है, उसको देखते हुए आ रहे ऑप्शंस को चुनते जाएं.
ये भी पढ़ें-
Amazon Deal: सस्ते फोन में सबको टक्कर देने आ गया Redmi का न्यू लॉन्च फोन, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!