Scam Text Messages: आमतौर पर यूजर्स के फोन में दिन भर में सेकड़ों मैसेज आ जाते हैं. इसकी वजह से फोन में इनबॉक्स फुल हो जाता है. कई बार कहीं पर व्यस्त होने की वजह से लोग मैसेज देख नहीं पाते हैं और वो काफी समय के लिए आपके फोन में रहता है. लेकिन क्या आप इस बात से अवगत हैं कि ऐसे ही कुछ मेसेज आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. अगर समय रहते इन मैसेजेस को डिलीट न किया जाए तो वो आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे मैसेजेस के बारे में जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.


बैंक की तरफ से मिल रहा है शानदार ऑफर मेसेज 


लोगों को दिन भर में ऐसे कितने ही मैसेज आ जाते हैं, जिनमें उन्हें बैंक की तरफ से शानदार ऑफर्स मिल रहे होते हैं. इसके लिए यूजर को अपनी कुछ जरुरी डिटेल्स शेयर करनी होंगी. ऐसे मेसेज से बचकर रहें. नहीं तो आपका अकाउंट खाली होने में टाइम नहीं लगेगा.


आसानी से पाएं प्री अप्रूव्ड लोन मेसेज 


लोगों को प्री अप्रूव्ड लोन देने के भी मेसेज आते हैं, जिनमें उनसे कहा जाता है कि AYZ बैंक से लोन दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें किसी भी तरह का डॉक्यूमेंटेशन नहीं करवाना होगा. अगर आपके पास ऐसे मेसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए और तुरुंत ही ऐसे मेसेज को डिलीट कर दें. 


ओटीपी शेयर करने के मेसेज 


ऐसे मेसेज यूजर्स को कई बार आते हैं, जिसमें उनसे ओटीपी शेयर करने के लिए कहा जाता है और गलती से अगर आपने ओटीपी शेयर कर दिया तो आपके साथ स्कैम होना तय हैं. तो ओटीपी शेयर करने की गलती कभी न करें.


इंस्टेंट कैश लोन मेसेज


लोगों की जरुरत का फायदा उठाने के लिए स्कैमर इंस्टेंट कैश लोन मेसेज भेजते हैं, जहां पर यूजर्स को इंस्टेंट कैश लोन ऑफर का झॉसा दिया जाता है. ऐसे फ्रॉड मेसेज से बचें और इसे तुरंत डिलीट कर दें. 


ये भी पढ़ें-


घर में एंट्री लेते ही उड़ जाता है फोन का Network? इन 5 तरीकों से हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी