Spam Emails : आज ग्लोबली 150 करोड़ से भी ज्यादा लोग ईमेल भेजने के लिए जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल करते हैं. चाहे पर्सनल हो या बिजनेस ईमेल्स, लोग जीमेल को ही प्रायोरिटी देने लगे हैं. इसी के साथ जीमेल पर हैकर्स को भी काफी देखा जाता है और इसी वजह से ऑनलाइन फ्रॉड के केसेज ज्यादा सामने आने लगे हैं. ये हैकर्स जीमेल से स्पैम ईमेल और फिशिंग वेबसाइट्स के जरिए डेटा हैक करते हैं. 


ईमेल को Unsubscribe करें 


जो ईमेल्स आपके काम की नहीं होती या फिर जिन ईमेल्स में आपका इंटरेस्ट नहीं होता, इस तरह की ईमेल्स को आप अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इससे आपको बेकार और बिना वजह की ईमेल्स रिसीव होनी बंद हो जाएंगी.


ईमेल को अनसब्सक्राइब करने के लिए स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करें और इसके बाद डिलीट के साइड में आपको एक ऑप्शन मिलेगा , जो कि Report Spam and Unsubscribe है, आप इस ऑप्शन को प्रेस कर दें. इसका नतीजा यह होगा की आपके अकाउंट पर इस आई डी से ईमेल्स आनी बंद हो जाएंगी.


Spam Email के लिए Filter का इस्तेमाल


जीमेल में फिल्टर ऑप्शन भी दिया होता है जिसका इस्तेमाल आप Spam Email को सर्च करने और ईमेल्स को हटाने के लिए कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए जीमेल के सर्च बॉक्स में जाना और unsubscribe टाइप करना है. इससे होगा यह कि Screen पर सभी अनसब्सक्राइब और स्पैम ईमेल्स दिखाई देंगी. अब यहां सब ईमेल को सिलेक्ट करके More पर क्लिक करना है और फिल्टर मैसेज लाइक दीस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. यहां आपको ईमेल्स डिलीट करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा. 


दो ईमेल अकाउंट्स का यूज करें


हैकर्स और ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचने का यह बहुत अच्छा तरीका है कि आप दो ईमेल अकाउंट्स का इस्तेमाल करें. अपनी पहली ईमेल आईडी का इस्तेमाल ऑफिशियल काम, स्मार्टफोन और बैंक्स आदि के लिए करें वहीं दूसरी ईमेल आईडी का इस्तेमाल किसी वेबसाइट पर विजिट करें, ऑनलाइन शॉपिंग करने या फिर टिकट बुकिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए रखें. इससे आप अपनी पहली ईमेल आईडी को स्पैम ईमेल्स से बचने में सफल होंगे.


ये भी पढ़ें-


30x जूम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ OPPO का यह फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स 


WhatsApp Free Calling अब नहीं रहेगी फ्री, इसके लिए देने होंगे पैसे; सरकार उठा सकती है बड़ा कदम