Mobile Safety Alert: कहीं आपने भी तो नहीं दे दिया थर्ड पार्टी ऐप को गूगल का एक्सेस, तुरंत बदलें सेटिंग
Mobile Safety Alert: अगर आपने भी थर्ड पार्टी ऐप पर गूगल से लॉगिन कर रखा है तो सावधान हो जाएं. इससे थर्ड पार्टी ऐप को आपका पूरा एक्सेस मिल जाता है.
Mobile Safety Alert : स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ भी स्मार्ट कर दी है. हम ऐप से ही अपने कई काम निपटा लेते हैं. शॉपिंग, पढ़ाई ट्रैवल या सोशल मीडिया से जुड़े ऐसे कई ऐप हैं जिनका हम इस्तेमाल अक्सर करते हैं. इनमें से कई ऐप में इंस्टॉल करने के बाद साइनअप ऑप्शन पेज पर सीधे गूगल से साइनअप का ऑप्शन आता है. समय बचाने के चक्कर में हम सीधे गूगल से साइनअप भी कर लेते हैं, लेकिन यह सही नहीं है. इससे उस ऐप को आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है. इससे भविष्य में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनसे आप थर्ड पार्टी ऐप को गूगल का एक्सेस देने से रोक सकते हैं.
क्या है खतरा
दरअसल जब हम किसी ऐप पर गूगल अकाउंट से लॉगिन करते हैं तो उसे गूगल का एक्सेस मिल जाता है. वह हम पर गूगल के जरिए पूरी तरह नजर रख सकता है. जैसे हम क्या सर्च कर रहे हैं, क्या टाइप कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ ऐप को आपकी ईमेडल आईडी का भी एक्सेस मिल जाता है, जो सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिहाज से ठीक नहीं है.
इस तरह हटाएं एक्सेस
- एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं.
- सेटिंग में जाने के बाद गूगल अकाउंट का ऑप्शन तलाशकर उस पर क्लिक करें.
- यहां आकर आपके उन सारे ऐप्स की जानकारी मिल जाएगी, जिन पर आपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर रखा है. अब आप जिस ऐप से गूगल एक्सेस को हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- सिक्यॉरिटी सेक्शन में जाकर थर्ड पार्टी ऐप विद अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करके manage third party app access पर क्लिक करें.
- अब आपको उन ऐप की जानकारी मिलेगी जहां गूगल एक्सेस से लॉगिन होगा, जिससे बाहर आना चाहते हैं उस पर क्लिक करके रिमूव एक्सेस कर दे.
ये भी पढ़ें
Diwali Sale: इस दिवाली अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं ये 5 स्मार्टवॉच, जानिए और क्या है खास
Smart Watch: Play भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 समार्टवॉच, जानिए क्या होंगे इनमें खास फीचर्स