समय के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां फोन की मेमोरी भी बढ़ाती जा रही हैं, लेकिन इसी के साथ यूजर्स की जरूरत भी बढ़ रही है और फोन की मेमोरी उनके लिए कम पड़ रही है. ऐसी स्थिति में मोबाइल यूजर्स के पास तीन ही विकल्प बचते हैं. एक ये कि वो फोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगा लें या दूसरा विकल्प ये कि वह इससे ज्यादा मेमोरी के फोन खरीद लें, या तीसरा ये कि आप मजबूरी में फोन से कई डेटा और फाइल डिलीट करके स्पेस बनाएं. शुरू के दो ऑप्शन में आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, जबकि तीसरा विकल्प यूजर्स करना नहीं चाहता. इन सबके बीच एक चौथा रास्ता भी है, जिसमें किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं है. इससे आप आसानी से फोन की मेमोरी फुल होने की समस्या का समाधान कर सकते हैं.


ये है विकल्प


अगर आप ऊपर बताए गए तीन विकल्पों को आजमान नहीं चाहते हैं तो आफके सामने चौथा विकल्प गूगल ड्राइव में अपनी फाइल रखने का होता है. इसमें कोई पैसा भी नहीं लगता है और आपकी फाइल भी सुरक्षित रहती है. आगे हम जानेंगे कि कैसे आफ गूगल ड्राइव में फाइल रख सकते हैं.


इस तरह गूगल ड्राइव में रखें फाइल


अगर आप गूगल ड्राइव में अपनी फाइल को रखना चाहते हैं, लेकिन इसे कैसे करें ये नहीं जानते तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.



  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल ड्राइव ऐप को इंस्टॉल करें और इसे ओपन कर लें.

  • अब आपके सामने होम स्क्रीन पर ही + का आइकन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद अपलोड का विकल्प आएगा, आपको इसे चुनना होगा.

  • अब फोन के स्टोरेज में उस फाइल की तलाश करें जिसे ड्राइव में अपलोड करना है.

  • फाइल मिलने के बाद उसे सिलेक्ट करें. इस तरह वह फाइल गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएगी.

  • इस बात का ध्यान रखें कि फाइल अपलोड करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए.

  • आप फाइल को कैटेगरी वाइज अलग-अलग फोल्डर बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


VIP मोबाइल नंबर चाहने वालों के लिए BSNL लाया शानदार मौका, इस तरह पाएं बेस्ट नंबर


65W फास्ट चार्जिंग वाले Realme फोन पर ₹9000 की छूट, 36 मिनट में होता है फुल चार्ज, जानें कीमत