अगर आप भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में चले गए हैं तो ऐसे में आपको अपना नंबर एक नए सर्कल में पोर्ट करवाना होगा. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल देशभर में अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड सर्विस देता है. अगर आप भी एक एक एयरटेल यूजर हैं तो आपको हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप दूसरे राज्य में जाकर अपना नंबर नए सर्कल में स्विच करवा सकते हैं.


ऐसे स्विच अपना करें Airtel नंबर


जिस भी राज्य के शहर में आप आए हैं, वहां पर आपके नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं.


अब अपने फोन नंबर के बाद एसएमएस पोर्ट करें और इसे 1900 पर सेंड करें.


आपको एक UPC या यूनिक पोर्टिंग कोड मिलेगा.


अब अपनी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ एयरटेल स्टोर मौजूद कर्मचारी को दिखाएं.


अब UPC दिखाएं और स्टोर पर डॉक्यूमेंट सबमिट करें.


स्टोर पर ये बताएं कि आप अपने एयरटेल नंबर को एक नए सर्कल में चेंज करवाना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


2021 में और Useful हो जाएगा आपका WhatsApp, आने वाले हैं कई काम के फीचर्स

Instagram पर पढ़ने के बाद अपने आप गायब होंगे मैसेज, जानिए क्या है ये खास फीचर