Air Conditioner: गर्मियों का सीजन चल रहा है. मौसम का तापमान हर जगह ही लगभग 40०C को पार कर चूका है और कुछ राज्यों में तो ये 50० C भी पार कर चुका है. ऐसे में लोगों ने बड़े पैमाने पर AC और कूलर खरीदना शुरू कर दिए है, क्योंकि बढ़ती गर्मी में लोगो से AC (Air Conditioner) या कूलर के बिना नहीं रहा जा रहा है. 


कूलर में ब्लास्ट होने का डर


अगर आप भी ज़्यादातर भारतीयों की तरह इस गर्मी के मौसम में कूलर का इस्तेमाल कर रह हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम बात करेंगे कि कूलर का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप गलती से इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो ऐसे में आपका कूलर बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो कूलर का इस्तेमाल करते समय नहीं करनी चाहिए.


अगर आपके कूलर में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराए न की उसे नज़रअंदाज़ कर कूलर का इस्तेमाल करते रहे. अगर आप कूलर कि समस्या को ठीक नहीं करते है तो आपका कूलर खराबी के कारण गरम होकर फट (Blast) सकता है. खासकर अगर कूलर में पावर सप्लाई ठीक तरह से नहीं है तो, ऐसे में कूलर के ब्लास्ट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. 


ऐसी समस्या को दूर कैसे करें?


कूलर में पावर की ठीक ढंग से सप्लाई न होने के कारण मोटर या कैपिसेटर जैसे पार्ट्स जल सकते है. आपने अक्सर देखा होगा कि कूलर की मोटर और ब्लेड्स के पास धुंए, रेत और दूसरे कचरे के जमा होने के कारण कूलर धीमा हो जाता है. अगर आप भी ऐसी समस्या को अपने कूलर में देख रहे है तो उसे जल्दी ठीक करा लें नहीं तो आपका कूलर ख़राब हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: Smartphone Blast Reason: गर्मियों में इस एक गलती की वजह से ब्लास्ट कर जाएगा आपका फोन, ऐसे बचें