Paytm: आपके पास नहीं है पेटीएम अकाउंट फिर भी ले पाएंगे पेटीएम यूजर से पैसे, जानें पूरा प्रोसेस
Paytm: अब पेटीएम यूजर उस मोबाइल नंबर पर भी पैसे भेज सकते हैं, जो Paytm के साथ रजिस्टर नहीं होगा. हालांकि, वह मोबाइल नंबर किसी अन्य UPI ऐप के लिए रजिस्टर होना जरूरी है.
Paytm App: समय के साथ लोग ऑनलाइन पेमेंट को अपना रहे हैं. यह एक सरल और तेज़ साधन है. इससे कैश ले जाने की जरूरत नहीं होती. बस फटाक से फोन निकालकर पेमेंट करनी होती है. इसी वजह से अब लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान करना पसंद कर रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट के कई ऐप्स मार्केट में मौजूद हैं. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ साथ कई अन्य प्रोसेस से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को और भी आसान और बेहतर बनाने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) ने नई पहल शुरू की है. अब पेटीएम यूजर उस मोबाइल नंबर पर भी पैसे भेज सकते हैं, जो Paytm के साथ रजिस्टर नहीं होगा. हालांकि, वह मोबाइल नंबर किसी अन्य UPI ऐप के लिए रजिस्टर होना जरूरी है. आज की इस खबर में हम आपको इसकी डिटेल और इसे इस्तेमाल करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
पेटीएम से अन्य यूपीआई ऐप्स को ऐसे भेजें पैसे
पेटीएम की नई सुविधा जोड़ देने के बाद से अब लोग UPI बेस्ड ऐप्स का अधिक इस्तेमाल कर पाएंगे. अब यूजर्स को पेटीएम ऐप के जरिए पैसे रिसीव करने के लिए उसका इस्तमेला भी नहीं करना पड़ेगा. सीधे शब्दों में कहें तो अगर आप पेटीएम ऐप इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन आपका नंबर UPI बेस्ड ऐप के साथ रजिस्टर्ड है तो पेटीएम यूजर्स आपको पैसे भेज पाएंगे. ऐसा करना बहुत ही सिंपल है. हम यहां ऐसे करने के स्टेप्स आपके साथ साझा कर रहे हैं.
फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Paytm खोलें.
- इसके बाद होम पेज पर आपको UPI Money Transfer का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करें. फिर To UPI Apps के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Enter Mobile No. of any UPI app पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- ऐसा करते ही आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे. वहा जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं, वह लिखें और Pay Now पर क्लिक कर दें.
नोट: ध्यान रखें कि आप जिस नंबर पर पैसे भेज रहे हैं, वो मोबाइल नंबर किसी ना किसी UPI बेस्ड पेमेंट ऐप से रजिस्टर जरूर हो.
यह भी पढ़ें: 6G Service की टेस्टिंग शुरू, इन कंपनियों ने शुरू किया काम, 10 लाख GB की मिलेगी स्पीड!