Google Map: अगर आप अपने परिवार के सदस्यों, खासकर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. तो गूगल का नया फीचर इसमें आपकी मदद कर सकता है और आप घर बैठकर ही गूगल के फैमिली लिंक अपडेट के जरिये, ऑनलाइन अपने फैमिली मेंबर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं.


गूगल न्यू फीचर फैमली लिंक


हाल ही में गूगल ने अपने नए फैमली लिंक न्यू फीचर के बारे में जानकारी दी है. इस अपडेट में पैरेंट्स एक मैप में ही अपने सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन देख सकेंगे, साथ ही अपने बच्चे के स्कूल या अन्य किसी स्पेशल डेस्टिनेशन पर आने-जाने पर अलर्ट नोटिफिकेशन भी एक्टिव कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि जब आपका बच्चा स्कूल या किसी भी डेस्टिनेशन पर पहुंचता है या फिर वहां से निकल जाता है, तो आपको आपके बच्चे के आने-जाने का नोटिफिकेशन मिलेगा.


ऐसे मिलेगा यह फीचर


अगर आपने अपना मोबाइल अपडेट किया हुआ है तो ये सुविधा आपको लोकेशन और हाइलाइट्स दोनों टैब में मिल जाएगी. इसमें माता-पिता को अपने बच्चे के ऐप के प्रयोग या डिवाइस का स्क्रीन टाइम या हाल ही में डाउनलोडिड ऐप का स्नैपशॉट दिखाकर, दूसरी डिवाइस को ट्रैक करने की सुविधा भी देगा.


डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है फैमली लिंक


कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया, कि पैरेंट्स और बच्चों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए आप फैमली लिंक को डेस्कटॉप के जरिये वेब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पैरेंट्स फोन न होने या मोबाइल में ऐप न होने पर, ऑनलाइन फैसिलिटीज का इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल के मुताबिक कंपनी कनेक्टसेफली, कॉमन सेंस मीडिया (Common Sense Media) और फैमली ऑनलाइन सेफ्टी इंस्टीट्यूट (Family Online Safety Institute) जैसे ट्रस्ट से भी सोर्सेस जोड़ रही हैं. ताकि पैरेंट्स घर पर ही एक दूसरे से ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में डिस्कस कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- ट्विटर-फेसबुक से निकाले गए भारतीय लोगों को इस हिंदुस्तानी CEO का खुला ऑफर, कहा- आओ हमारे यहां जॉइन करो