WeTransfer File Sharing: आजकल में बड़ी फाइल्स को एक जगह से दूसरी जगह पर शेयर करने में काफी परेशानी होती है. फाइल का साइज बड़ा होने की वजह से उसे कंप्रेस करके छोटा करना पड़ता है और अगर वीडियो शेयर कर रहे हैं तो उसे तोड़-तोड़ कर सेंड करना पड़ जाता है, जिसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है.


हालांकि, अब आपको इस परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसका यूज करके आप बड़ी फाइल्स और वीडियोज़ को बिना कंप्रेस किए मिनटों में शेयर कर सकेंगे. आपको फाइल शेयर करने के लिए बस वीट्रांसफर का यूज करना होगा. इससे आपकी बड़ी फाइल भी आसानी से शेयर हो जाएगी.


ऐसे करें इस ऐप का यूज?


अगर आप फोन से फाइल शेयर कर रहे हैं तो सबसे पहले वीट्रांसफर ऐप को इंस्टॉल कर लें, और अगर डेक्सटॉप का यूज कर रहे हैं तो गूगल पर वीट्रांसफर की साइट पर जा सकते हैं. वीट्रांसफर के ओपेन होने के बाद प्लस आइकन पर क्लिक करें. आप फाइल को ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं.


इसके बाद जरुरी डिटेल्स जैसे की अपना ईमेल ऐड्रेस और जिसको भेज रहे हैं उसका ईमेल ऐड्रेस फिल करके इसके बाद अगर आपको टाइटल और मेसेज में कुछ लिखना हो तो लिख सकते हैं. आखिर में फाइल ट्रांसफर ऑप्शन सलेक्ट कर दें और इसके बाद आपकी ट्रांसफर हो जाएगी.


लोगों का काम होगा आसान


इस प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि इसको यूज करने के लिए आपको कोई अकाउंट बनाना जरुरी नहीं है. आप बिना अकाउंट के भी फाइल शेयर करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं. जब भी आप फाइल शेयर करने के लिए वीट्रांसफर का यूज करेंगे तभी ये आपको फाइल की एक्सपायरी डेट बता देगा.


क्योंकि कुछ समय के बाद ये ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है. लेकिन अकाउंट बनाकर आप इसे और डाउनलोड को मैनेज कर सकते हैं. अगर लोगों को  Google Cloud और iCloud को चलाने में परेसानी आ रही है तो वो वीट्रांसफर का यूज करके देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 150 रुपये से भी कम में मिलेगी 20 से ज्यादा OTT Apps की सर्विस, जानें इस गज़ब प्लान की डिटेल्स