How to transfer contacts: डेटा आज के डिजिटल युग में बेहद कीमती है. जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले इसमें अपना सारा डेटा ट्रांसफर करते हैं और पुराने डिवाइस से सबकुछ मिटा देते हैं.कई लोग खुद से डेटा ट्रांसफर नहीं कर पाते, फिर उन्हें दूसरे की मदद लेनी पड़ती है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताएंगे कि कैसे आप पुराने फ़ोन से नए फोन में आसानी से कॉन्टेक्स ट्रांसफर कर सकते हैं. वैसे आप से में ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता होगा लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हें कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.


इन 2 तरीकों से कर सकते हैं ट्रांसफर


कॉन्टैक्ट्स को नए फोन पर लेने के लिए आप नीचे बताए गए 2 तरीके अपना सकते हैं.


गूगल अकाउंट के जरिए 


पुराने फोन से नए फोन में कॉन्टैक्ट्स को ट्रांसफर करने के लिए आप गूगल अकाउंट में इन्हें Sync कर सकते हैं. ये एकदम आसान प्रोसेस है. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर अकाउंट सेक्शन में आना हैं और गूगल अकाउंट को चुनना है. अब कॉन्टैक्ट ऑप्शन को चुन लें अगर ये सेल्क्टेड नहीं है तो, फिर Sync नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इस करते ही आपके सारे कॉन्टैक्ट्स गूगल आकउंट में सेव हो जाएंगे. अब नए फोन में गूगल अकाउंट लॉगिन कीजिए. ऐसा करते ही सारे कॉन्टैक्ट्स नए फोन में आ जाएंगे.


VCF फाइल के जरिए 


VCF के जरिए कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करना थोड़ा टाइम कंज्यूमिंग प्रोसेस है. इसके लिए आपको अपने फोन में कॉन्टैक्ट ऐप में आना है और ऊपर दिख रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. कई डिवाइस में बॉटम पर Fix&Manage का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर एक्सपोर्ट कॉन्टैक्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और डेस्टिवेशन चुन लें. आप चाहें तो इसे मेमोरी कार्ड में सेव या फिर जीमेल पर भी भेज सकते हैं. अब नए फोन में कॉन्टैक्ट ऐप को खोलें और Fix&Manage में आकर इम्पोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां डेस्टिनेशन से फाइल को चुन लें. यदि आपने जीमेल में कॉन्टैक्ट फाइल शेयर की थी तो उसे डाउनलोड कर लें. इम्पोर्ट पूरा हो जाने के बाद सारे कॉन्टैक्ट्स नए फोन में आ जाएंगे.


यह भी पढ़ें; Twitter में भी मिला इंस्टाग्राम जैसा ये फीचर, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी