Apple iPhone का भारत में हमेशा से ही क्रेज रहा है. हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन इसके फैंस भी कम नहीं हैं. अगर आपने भी अभी एक नया आईफोन लिया है तो आपके सामने ये दिक्कत आएगी कि अपने एंड्रॉयड फोन का डेटा इसमें कैसे ट्रांसफर करें. लेकिन हम आपकी इस परेशानी को अपनी इस रिपोर्ट के जरिए दूर करेगें. आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन का डेटा आईफोन में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
इस ऐप की होगी जरूरत
अगर आपको एंड्रॉयड का डेटा अपने आईफोन में ट्रांसफर करना है तो सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में Move to iOS ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसकी मदद से आप आसानी से डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे. ये थर्ड पार्टी ऐप नहीं बल्कि ऐपल का ऑफिशियल ऐप है. ऐपल भी इस ऐप यूज करने के लिए सजेस्ट करती है.
ऐसे Android से iPhone में ट्रांसफर करें डेटा
नए आईफोन में सेटअप करते समय आपको Apps & Data का ऑप्शन दिखेगा.
यहां आपको Move Data from Android ऑप्शन सलेक्ट करना होगा, जिसके बाद एक कोड नजर आएगा.
इतना करने के बाद एंडरॉयड डिवाइस में Move to iOS ऐप खोलें और Find your Code ऑप्शन में जाकर Continue पर क्लिक करें.
अब आपको iPhone में दिख रहा 6 डिजिट कोड एंडरॉयड डिवाइस में टाइप करना होगा.
एंडरॉयड फोन में आपको कैमरा, मैसेज, कॉन्टैक्ट जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे.
अब आप आप इसमें से जो भी डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें.
ट्रांसफर प्रोसेस पूरा होने के बाद Done पर कर दें.
ये भी पढ़ें
एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं ये 9 Apps, लाखों बार किया गया है इन्हें इंस्टॉल