How to Transfer E-Sim in Android Smartphones: एडवांस टेक्नोलॉजी को लोग जैसे-जैसे अपना रहे हैं वैसे -वैसे पुरानी चीजों को दरकिनार कर लोग नए प्रोडक्ट और सर्विसेज को यूज कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण मोबाइल फोन में लगने वाला सिमकार्ड है. पहले फिजिकल सिमकार्ड ही यूज किया जाता था. हालांकि अब कुछ लोग ई-किम कार्ड यूज करने लगे हैं. इस डिजिटल युग में प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए ई-सिम कार्ड फिजिकल के मुकाबले ज्यादा अच्छा है. 


भारत में कम ही लोग ई-सिम कार्ड यूज करते हैं लेकिन धीरे-धीरे इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं. भारत की तीनों ही बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ई-सिम की सुविधा देती हैं. एप्पल अपने iPhone में काफी पहले से ई -सिम की सुविधा दे रही है. कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में भी अब ये मिलने लगा है. हालांकि एंड्रॉइड के साथ फिलहाल दिक्कत ये है कि यूजर्स ई-सिम को एक से दूसरे मोबाइल पर आसानी से ट्रांसफर नहीं कर सकते. इसके लिए उन्हें मैनुअली मैसेज भेजकर पूरा प्रोसेस करना पड़ता है. लेकिन जल्द ये सब बदलने वाला है. 


एंड्रॉइड 14 के बाद से मिल रहा ये ऑप्शन


दरअसल, गूगल एंड्रॉइड डिवाइसेस के लिए एंड्रॉइड 14 के बाद से ये ऑप्शन दे रही है. पहले ये फीचर केवल पिक्सल डिवाइसेस तक सीमित था जो अब अन्य एंड्रॉइड फोन्स में भी मिल रहा है. हालांकि बड़े लेवल पर अभी ये फीचर रोलआउट नहीं हुआ है. 


ऐसे ट्रांसफर होगा डेटा 


एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूजर ने अपने सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra को सेटअप करते हुए अपने LG V60 ThinQ में ई-सिम ट्रांसफर का ऑप्शन देखा. साथ ही ई-सिम ट्रांफर का ऑप्शन गैलेक्सी के फोन से गूगल पिक्सल डिवाइस पर भी शो हो रहा था. इससे पहले जब सैमसंग ने One UI 5.1 अपडेट रिलीज किया तो केवल सैमसंग फोन्स के बीच ई-सिम को ट्रांसफर करने का ऑप्शन मौजूद था. हालांकि अब सैमसंग के नए अपडेट में इस फीचर में बदलाव हुआ है और नॉन गैलेक्सी यूजर्स भी ई-सिम को QR कोड स्कैन कर एक दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं. 


एक फोन से दूसरे फोन पर ई-सिम को ट्रांसफर करने के लिए आपको नए फोन से पुराने फोन का QR कोड स्कैन करना होता है. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका सिम कार्ड नए में एक्टिवेट हो जाता है. जबतक प्रोसेस पूरा नहीं होता तक तब पुराने डिवाइस पर आप सिमकार्ड को यूज कर सकते हैं. 


गूगल ने ई-सिम ट्रांसफर टूल के बारे में बताया था. अब सैमसंग से दूसरे डिवाइस में इस ऑप्शन का मिलने का मतलब है कि कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी के लिए लाएगी. फिलहाल पिक्सल से पिक्सल और सैमसंग के नए फोन के बीच ये ऑप्शन लोगों को मिल रहा है.   


यह भी पढ़ें- 


AI की मदद से WhatsApp पर ऐसे बनाएं अपनी मनपसंद इमेज, एनिमेशन वाली फोटो भी मिलेगी