Amazon Pay Use: वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन का प्रयोग काफी चलन में है. इसी के साथ अमेजन पे (Amazon Pay) का इस्तेमाल भी किया जाता है. जिससे पेमेंट करने में आसानी होती है. इसके लिए आपको अमेजन पे वॉलेट में बैलेंस रखना पड़ता है. कई बार हमें अमेजन पे अकॉउंट मनी को अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर करने की जरुरत पड़ जाती है, लेकिन इसका प्रोसेस पता न होने के वजह से कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते. हम आपको आसान भाषा में इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं.


बैंक अकाउंट में ऐसे ट्रांसफर करें अमेजन पे बैलेंस


अमेजन पे बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए, आपके बैंक अकाउंट में KYC कंप्लीट होना जरूरी है. अगर आपने KYC करवा रखा है, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आगे बढ़ें.



  • सबसे पहले अपने मोबाइल में अमेजन ऐप ओपन करें.

  • इसके बाद ऐप में अमेजन पे विकल्प पर जाएं.

  • अब आपको Send money का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब बैंक आइकन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

  • इसके बाद आपको IFSC कोड के साथ बैंक अकाउंट की जानकारी फिल करनी होगी.

  • अब आपको Pay Now बटन पर क्लिक करना होगा और

  • कितने पैसे ट्रांसफर करने हैं इसकी जानकारी देनी होगी.

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक पॉपअप मीनू विकल्प ओपन होगा, जिसमें pay via Amazon Pay balance दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर पेमेंट कंप्लीट हो जाती है.

  • अब आप अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं.


लेकिन अगर आपके बैंक अकॉउंट में KYC कंप्लीट नही है, तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा. जब आप KYC की प्रक्रिया के लिए बैंक जाएं, तो अपने साथ डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं और बैंक पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी कर इसे कंप्लीट कराना होगा. इसके बाद ही आप अमेजन पे की इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.


यह भी पढ़ें- 5G Network in India: 1GBPS की इंटरनेट स्पीड के साथ, देश के दो और शहरों में पहुंच गया 5G नेटवर्क