(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब दोस्त का Netflix नहीं कर सकेंगे यूज, तुरंत इस तरह अपनी हिस्ट्री, माई लिस्ट को करें स्टोर
जब यूजर्स अपनी मेंबरशिप शुरू करते हैं, तो ये फीचर उनको अपनी पर्सनल रिकमेंडेशन, हिस्ट्री, माई लिस्ट और सेव किए गए गेम्स को एक खाते में ट्रांसफर करने की सहूलियत देता है.
Netflix Profile Transfer Feature : नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपना एक डिटेल्ड प्लान बताया है. प्लान यूजर्स को अपने नेटफ्लिक्स पासवर्ड को घर के बाहर शेयर करने से रोकने के लिए है. नेटफ्लिक्स ने एक सपोर्ट पेज में कहा है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूजर्स से घर के बाहर वाले डिवाइस को वेरिफाई करने के लिए कहेगा. अगर वेरिफिकेशन ठीक से नहीं हो पाती है या पाया जाता है पासवर्ड शेयरिंग दोस्तों या किसी और के बीच है तो कंपनी इसके खिलाफ एक्शन लेगी.
नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर
जब यूजर्स अपनी मेंबरशिप शुरू करते हैं, तो ये फीचर उनको अपनी पर्सनल रेकीमेंडेशन, हिस्ट्री, माई लिस्ट और सेव किए गए गेम्स को एक खाते में ट्रांसफर करने की सहूलियत देता है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने नेटफ्लिक्स डेटा को स्टोर कर सकते हैं. अगर आप अभी तक अपने दोस्त के नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे थे, और अब अपनी प्रोफाइल को कहीं स्टोर करना चाहते हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
नेटफ्लिक्स मेंबरशिप प्लान
आप चार प्लान ऑप्शन में से चुन सकते हैं. मोबाइल प्लान जिसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह है, बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति माह है, स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति माह है और प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये प्रति माह है.
नेटफ्लिक्स के प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
- एक वेब ब्राउज़र में नेटफ्लिक्स खोलें.
- उस अकाउंट में साइन इन करें जिसमें आप नेटफ्लिक्स देखते हैं.
- अब, ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेनू में 'ट्रांसफर प्रोफाइल' ऑप्शन चुनें.
- ‘Profile & Parental Controls’ सेक्शन में जाएं और 'Transfer this Profile’ पर क्लिक करें.
- अब उस प्रोफ़ाइल का चयन करें, जिसे आप नए अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- अब ट्रांसफर प्रोफाइल सेक्शन में 'ट्रांसफर लिंक' ऑप्शन चुनें.
- वह ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें जिसे आप अपने नए अकाउंट के लिए उपयोग करना चाहते हैं. इसके बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
- अब, नेटफ्लिक्स मेंबरशिप प्लान का चयन करें.
- अब अपने नए नेटफ्लिक्स खाते के लिए एक नई सदस्यता शुरू करने के लिए अपने कार्ड डिटेल दर्ज करें और फिर स्टार्ट मेंबरशिप ऑप्शन (Start Membership) पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?