iPhone to Android : अगर आप किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन पर स्विच कर रहे हैं तो वॉट्सएप चैट्स, टेक्स्ट मैसेज और कॉन्टैक्ट्स को ट्रांसफर करना काफी आसान है. हालांकि Move to iOS एप के आने से पहले ये काम भी किसी पहाड़ को पार करने से कम नहीं था, लेकिन अब Move to iOS एप ने एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर को काफी आसान बना दिया है. यह बात थी एंड्रायड से आईफोन की, लेकिन जब बात आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच करने की आती है तो इस स्तिथि में डाटा और वॉट्सएप चैट ट्रांसफर अभी भी एक पहाड़ के बराबर ही है. तस्वीरों को फिर भी लैपटॉप में स्टोर किया जा सकता है, लेकिन गाड़ी कॉन्टैक्ट्स और वॉट्सएप चैट्स पर आकर अटक जाती है. 


अगर आप भी आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच करने जा रहे हैं तो यहां हमने बताया है कि आप कैसे अपनी वॉट्सएप चैट को भी अपने साथ ले जा सकते हैं. मतलब है कि ट्रांसफर कर सकते हैं. जब कोई यूजर आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर स्विच करता है तो वॉट्सएप चैट को भी ट्रांसफर करने का एक तरीका ऑफर करती है. आइए जानते हैं कि  वॉट्सएप चैट को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रांसफर करने का प्रोसेस क्या है?


आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर



  • सबसे पहले आपको अपने ब्रांड न्यू एंड्रॉयड फोन को फैक्ट्री रीसेट करना है. 

  • आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सेटअप का नया प्रोसेस शुरू करना है, और प्रोसेस में शो पर "डिवाइस में डेटा को रिस्टोर करें" चुनना होगा.

  • अब आपको आईफोन को अनलॉक करना है. जब आपको स्क्रीन पर कॉपी एप और डाटा दिखाई दे तो आपको इसे टाइप सी - लाइटनिंग केबल से कनेक्ट करना है. 

  • iPhone में वार्निंग शो होने पर ट्रस्ट पर क्लिक कर देना है. प्रोसेस को कंप्लीट होने दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको ट्रांसफर के दौरान आपका आईफोन अनलॉक रहे.

  • साइन मिलने पर QR कोड स्कैन करने के लिए iPhone कैमरा ऐप का इस्तेमाल करें और डेटा ट्रांसफर करने के लिए वॉट्सएप iOS ओपन करें..

  • ट्रांसफर कंप्लीट होने पर केबल को डिस्कनेक्ट करें. अब अपने एंड्रॉइड फोन पर वॉट्सएप खोलें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए गए फोन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन कर लें.


ध्यान रखने वाली बात


यह प्रोसेस आसन लगता है, लेकिन है नहीं. कई लोगों की चैट एक बार में ट्रांसफर हो जाती है तो कई लोगों को बार-बार फोन को रीसेट कर ट्रांसफर करना पड़ता है. दरअसल, चैट कभी 50% तो कभी 90% पर आकर रुक जाती है. मेरे अनुसार, एंड्रॉयड और वॉट्सएप को इस विषय पर काम करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें - सिर्फ एक दिन में इस ऐप को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड, व्यूअरशिप में YouTube को भी किया फेल