Telegram Tips: टेलीग्राम एक सोशल मीडया मेसेजिंग ऐप है. फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद लोग इस ऐप को भी आजकल खूब यूज करते हैं. ज्यादातर इस ऐप का इस्तेमाल जानकारी शेयर करने के लिए किया जाता है. जैसे चैनल्स के माध्यम से कई चीजे लोगों तक पहुंचाई जाती हैं. अगर आप टेलीग्राम पर एक्टिव हैं तो आपको एक नोटिफिकेशन बार-बार आता होगा. दरअसल, जब भी आपके कांटेक्ट में से कोई व्यक्ति टेलीग्राम पर जुड़ता है तो इसका नोटिफिकेशन आता है. हर बार नोटिफिकेशन आना कई बार हमे इरिटेट करता है.


आज हम आपको ये बताएंगे कि कैसे इसे आप बंद कर सकते हैं.


ऐसे बंद कीजिये नोटिफिकेशन 


सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में टेलीग्राम ऐप को ओपन करें और तीन डॉट की मदद से सेटिंग में चले जाएं. iOS पर सेटिंग का ऑप्शन आपको टॉप राइट में मिल जाएगा. इसके बाद नोटिफिकेशन एंड साउंड ऑप्शन में जाकर 'कांटेक्ट जॉइंड' के ऑप्शन को ऑफ कर दें. 


एक बार टॉगल डिसेबल हो जाने पर, यदि आपके कांटेक्ट लिस्ट से कोई व्यक्ति प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ता है तो टेलीग्राम आपको सूचित नहीं करेगा. हालाँकि, अगर कोई नया व्यक्ति मैसेजिंग ऐप का उपयोग शुरू करता है तो ऐप आपको चैट में सूचित जरूर करेगा. अगर आप डेस्कटॉप पर टेलीग्राम चलाते हैं तो वहां भी इन स्टेप्स की मदद से नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.


स्टोरी अपडेट 


टेलीग्राम में हाल ही में स्टोरी लगाने का अपडेट आया है. जिस तरह इंस्टाग्राम में स्टोरी का ऑप्शन है, ठीक ऐसा ही अब टेलीग्राम में भी आपको मिलेगा. हालांकि इंस्टाग्राम के विपरीत आप टेलीग्राम में स्टोरी को 24 घंटे से ज्यादा के लिए सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपकी स्टोरी कौन देख सकता है. एक ओर फायदा इस फीचर का ये है कि आप किसी भी समय स्टोरी को एडिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


मेल का जवाब न देना एप्पल सर्विस सेंटर को पड़ा भारी, ग्राहक को देने पड़े 1 लाख रुपये, ये था मामला