WhatsApp Feature: मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराती है. इन्ही फीचर्स की लिस्ट में नया Message Reaction फीचर शामिल है. इस फीचर को साल की शुरुआत में ही एप में जोड़ा गया है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं. यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल है.


मैसेज रिएक्शन फीचर


इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपनी पर्सनल और ग्रुप चैट में आए मैसेज पर इमोजीस के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स मैसेज के नीचे रिएक्शन इमोजी पर क्लिक करके रिएक्शन को देख भी सकते हैं. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि एक मैसेज पर केवल एक रिएक्शन जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही मैसेज पर आए रिएक्शन को ग्रुप में एड सभी मेंबर्स देख सकते हैं. वे देख सकते हैं कि किसने रिएक्ट किया है और क्या रिएक्ट किया है.


मैसेज रिएक्शन फीचर का नोटिफिकेशन


जब वॉट्सएप यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर किसी मैसेज पर रिएक्शन देते हैं तो दूसरे यूजर को नोटिफिकेशन मिलता है. कुछ लोगों को यह नोटिफिकेशन पसंद आता है, तो कुछ लोग इससे परेशान हो जाते हैं. परेशान इस बात से कि रिएक्शन का नोटिफिकेशन आने पर यूजर को लगता है कि कोई मैसेज आया है. अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि WhatsApp आपको रिएक्शन नोटिफिकेशन को ऑफ करने की सुविधा देता है. आइए इसका तरीका जानते हैं.


WhatsApp Reaction Notification को ऑफ करने का तरीका



  • सबसे पहले वॉट्सएप खोलें

  • इसके बाद होम पेज पर राइट साइड में आ रही तीन डॉट पर क्लिक करें.

  • अब यहां पर सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  • फिर नोटिफिकेशन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

  • यहां से आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं.

  • इसके बाद अगर आप सिंगल चैट के लिए नोटिफिकेशन ऑफ चाहते हैं तो मैसेज सेक्शन में आ रहे रिएक्शन नोटिफिकेशन टॉगल को ऑफ करें.

  • इसके अलावा, अगर ग्रुप चैट के लिए रिएक्शन नोटिफिकेशन ऑफ चाहते है तो ग्रुप चैट सेक्शन में इसके टॉगल को ऑफ कर दें.

  • इसके बाद आसानी से रिएक्शन नोटिफिकेशन ऑफ हो जायेगा.


यह भी पढ़ें-


यू-ट्यूब ने एक झटके में डिलीट कर दिए 17 लाख वीडियो, कहीं आपका कोई वीडियो तो इसमें शामिल नहीं