(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Riyan Parag की तरह वायरल ना हो जाए आपकी भी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री, जल्दी ऑन कर लें ये सेटिंग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग की YouTube हिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो जल्दी ऑन कर लें ये सेटिंग.
How to Turn off Your Youtube Search History: IPL का ये सीजन हाल ही में खत्म हुआ है. इसी बीच Rajasthan Royals टीम का एक प्लेयर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं और वो भी उनकी YouTube सर्च हिस्ट्री की वजह से. दरअसल, रियान पराग की YouTube हिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसकी वजह से विवाद होता हुआ नज़र आ रहा है.
पूरी बात यह है कि रियान 27 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग सेशन के दौरान लाइव स्ट्रीम कर रहे थे. इसमें वे कॉपीराइट फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे. तभी उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आने लगी. इस टाइम रियान पराग अपनी स्क्रीन को हाईड करना भूल गए और पराग के म्यूजिक सर्च करते वक़्त कई कीवर्ड नज़र आने लगे. इसमें सबसे टॉप पर सारा अली खान और अनन्या पांडे हॉट जैसे कीवर्ड दिखाई दे रहे थे. इसके बाद पराग की लाइव स्ट्रीमिंग के स्क्रीनशॉट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वायरल होने के बाद आप भी इस सोच में पड़ गए होंगे की कहीं हमारी सर्च हिस्ट्री किसी ने देख ली या वायरल हो गई तो क्या होगा. आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं. ताकि आप कभी इस तरह की मुसीबत में न फंसे. बस इस प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें.
अगर आप YouTube का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो सर्च हिस्ट्री को देखने के लिए My Activity पेज पर जाएं. My Activity पेज पर आप अपनी सर्च हिस्ट्री के साथ वह वीडियो देख सकते हैं, जिसे आपने प्लेटफार्म पर देखा है या खोजा है.
YouTube पर सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड करने से रोकने के लिए इस ऑप्शन को बंद कर दें. ऑप्शन को बंद करने के बाद YouTube आपकी सर्च हिस्ट्री की रिकॉर्डिंग को रोक देगा.
अगर आप मोबाइल पर YouTube को यूज करते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपनी सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड करने से रोक दें.
1. सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
2. इसके बाद सेटिंग्स में जाना होगा. अपनी सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड होने से रोकने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा.
3. इसके बाद Save Your YouTube History ऑप्शन पर क्लिक करें और Search On YouTube ऑप्शन को अनचेक करें.
4. इस के बाद यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड होना बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
अब नहीं होगी Electricity बिल की टेंशन! 2000 रुपये में घर लाएं 5 Star रेटिंग वाला 1 टन का AC