GPay, PhonePe या Paytm यूज करते हैं तो ये काम जरूर कर लें, आधी टेंशन हो जाएगी खत्म
Screenlock in UPI Apps: UPI ऐप्स यूजर्स को पासवर्ड का ऑप्शन देते हैं जो उनकी प्राइवेसी को और बेहतर बनाता है. ऐप्स में बायोमेट्रिक को ऑन रखना एक सेफ प्रैक्टिस है.
Screenlock in UPI Apps: हम सभी आज पेमेंट के लिए दुकानों, मॉल्स, रेस्तां या पेट्रोल पंप में UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स को चलाना एकदम आसान है और यूजर फ्रेंडली होने की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा लोग UPI ऐप्स की तरफ बढ़ रहे हैं. ये ऐप्स एक तरफ जहां हमें कन्वीनियंस प्रदान करते हैं तो दूसरी तरफ लापरवाही बरतने में नुकसान भी करवा सकते हैं. आजकल साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रह हैं. हमारे आस-पास मौजूद लोग भी दूसरों के डेटा को हासिल कर उसका लाभ उठाना चाहते हैं. इसलिए जरुरी है कि आप अपने पेमेंट ऐप्स को अच्छे से सिक्योर करके रखें और UPI-pin वगैरा किसी के साथ शेयर न करें.
UPI ऐप्स को यूज करने की एक सेफ प्रैक्टिस ये है कि आप इन ऐप्स में मिलने वाले पासवर्ड फीचर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि कोई दूसरा आपका डेटा को न देख पाएं. हमारी सलाह ये है कि आप फिंगरप्रिंट पासवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि कोई भी दूसरा आपके UPI ऐप्स को न खोल पाएं.
Gpay में इस तरह ऑन होगा
गूगल पे में फिंगरप्रिंट पासवर्ड को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं.
अगर आपने पहले से पासवर्ड लगाया हुआ है तो आपको इसे दर्ज करना होगा या नए लोगों को पासवर्ड सेट करना होगा.
अब यूज फिंगरप्रिंट ऐपलॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे ऑन कर दें
ये करते ही अगली बार जब भी आप ऐप खोलेंगे तो आपको फिंगरप्रिंट पासवर्ड को दर्ज करना होगा.
Phonepe में ऐसे होगा
फोन पे में फिंगरप्रिंट ऐपलॉक को ऑन करने के लिए आपको सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीनलॉक के ऑप्शन को चुनना है और फिंगरप्रिंट को सेट कर इसे ऑन करना है.
इसी तरह अगर आप पेटीएम में ये करना चाहते हैं तो आप सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर जाकर फिंगरप्रिंट लॉक को एनेबल कर सकते हैं. सिक्योरिटी के इस फीचर को ऑन रखने से कोई भी आपके UPI ऐप्स के साथ छेड़छाड़ और बैंक डिटेल्स नहीं देख पाएगा. अगर आप पहले से ये काम करते आ रहें हैं तो आप एक जिम्मेदार और जागरुक नागरिक हैं जो सेफ प्रैक्टिस को फॉलो करना जानता है.
यह भी पढ़ें: