Google Play Store App: गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐप्स, गेम्स और अपडेट का मुख्य सोर्स है. हालांकि, प्ले स्टोर अपने आप में एक ऐप है और गूगल समय-समय पर इसे नए फीचर्स, बग फिक्स और बहुत कुछ के साथ अपडेट करता रहता है. इसलिए Play Store ऐप को उसके नए वर्जन में अपडेट रखना जरूरी हो जाता है. हालांकि Google Play Store ऐप को ऑटोमेटिक अपडेट करता है, कभी-कभी कई कारणों से ऐसा नहीं हो सकता है. उस स्थिति में, यूजर्स को अपडेट को मैनुअल रूप से इंस्टॉल करना होगा.
इसके अलावा प्रक्रिया बहुत सरल है. बस नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें. लेकिन, ध्यान दें कि अपडेट के पार्ट के रूप में Google Play Store को हमेशा नए फीचर्स नहीं मिलते हैं. अधिकांश समय यह एक मामूली अपडेट होता है जो बग और सिक्योरिटी ईश्यू को फिक्स करता है.
ऐसे करें गूगल प्ले स्टोर अपडेट (Steps to update Google Play Store)
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें.
- अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
- अब Settings ऑप्शन सिलेक्ट करें और इसके बाद About पर टैप करें.
- अब, 'प्ले स्टोर वर्जन' सेक्शन देखें और 'अपडेट प्ले स्टोर' बटन पर टैप करें.
- एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपके फोन में Google Play Store का नया वर्जन होगा.
हम अपने स्मार्टफोन में जितने भी ऐप इंस्टॉल करते हैं वह लगभग सभी गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए जाते हैं. गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करने पर फोन में वायरस आने का खतरा कम होता है. क्योंकि किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर आने से पहले गूगल के मानकों पर खरा उतरना होता है.
यह भी पढ़ें: Apple iphone: मास्क पहने हुए फेस आईडी से ऐसे करें आईफोन अनलॉक, जानिए कौन कर सकता है इस फीचर का इस्तेमाल