5G in iPhone: आईफोन में भी चलने लगा है 5G, ऐसे चेक करें आपके फोन में अपडेट आया या नहीं
5G Networks: कंपनी ने ये नया अपडेट सभी आईफोन के लिए जारी न करके कुछ मॉडल्स के लिए ही जारी किया है इन मॉडल्स में आईफोन 14 आईफोन 13 आईफोन 12 और आईफोन SE (तीसरी जेनरेशन) भी शामिल है.
iPhone 5G Update: एप्पल ने अपनी लेटेस्ट मोबाइल सीरीज आईफोन 14 समेत अपने कुछ और चुनिंदा आईफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है. कंपनी का ये नया अपडेट एयरटेल और जिओ के यूजर्स को 5जी यूज करने की सुविधा प्रदान करेगा.
इन आईफोन में चलेगा 5G
भारत में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जिओ और एयरटेल ने कुछ हफ्ते पहले ही कुछ चुनिंदा शहरों से 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है. वहीं दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी ऐपल ने भी अपने यूजर्स को 5G सर्विस का लाभ लेने के लिए एक नया अपडेट16.2 जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के साथ के यूजर्स अब अपने पुराने फ़ोन में ही 5G की सुविधा लाभ ले सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने ये नया अपडेट सभी आईफोन के लिए जारी न करके, कुछ मॉडल्स के लिए ही जारी किया है. इन मॉडल्स में आईफोन 14, आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन SE (तीसरी जेनरेशन) भी शामिल है. भारत में आईफोन बीटा यूज करने वाले अब 5जी सर्विस का भी लाभ ले सकेंगे. लेकिन अभी कुछ आईफोन बीटा यूजर्स को इसे यूज करने में समय भी लग सकता है, क्योंकि कंपनी इस अपडेट को फेज वाइज रोल आउट कर रही है.
अगर आप ऊपर बताये गए मॉडल्स का आईफोन यूज कर रहे हैं और आईओएस 16 बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो हम आपको 5जी यूज करने के लिए मोबाइल में की जाने वाली जरूरी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.
फ़ोन में ऐसे करें 5 जी एक्टिवेट
- अपने आईफोन की सेटिंग में जाकर अपडेट चेक करें.
- अगर आपके फ़ोन में अपडेट आ चुका है, तो इसे डाउनलोड करें.
- इसके बाद अपने फ़ोन में beta.apple.com/profile पर जाएं.
- डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टाल ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद सेटिंग पर जाकर प्रोफाइल को इनेबल करने के लिए जनरल > वीपीएन और फिर डिवाइस मैनेजमेंट पर पहुंचकर आईओएस 16 बीटा पर क्लिक करें.
इस तरह आपके आईफोन की सेटिंग ऐप में बीटा वर्जन अवेलबल हो जायेगा. अगर आपके एरिया में इसकी सुविधा चालू हो गयी है, तो आप अपने आईफोन में 5जी नेटवर्क को कनेक्ट कर सकते हैं.
नोट- अपने आईफोन में 5 जी के लिए किसी भी बीटा वर्जन को अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल का डेटा का बैकअप ले लें इससे आप डेटा के संभावित नुकसान से बचे रहेंगे.