ये 20 ऐप चूस लेती हैं स्मार्टफोन की बैटरी, जिनके फोन में हों उन्हें हर वक्त चार्जर चाहिए
Frequently Using Apps: अब आपके मोबाइल पर लगभग हर एक चीज की ऐप उपलब्ध है, लेकिन आपको ऐप का चुनाव जरुरत के अनुसार करना चाहिए. ताकि बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज होने से बचाया जा सके.
![ये 20 ऐप चूस लेती हैं स्मार्टफोन की बैटरी, जिनके फोन में हों उन्हें हर वक्त चार्जर चाहिए How to use battery power more then usual more power consuming apps frequently used apps ये 20 ऐप चूस लेती हैं स्मार्टफोन की बैटरी, जिनके फोन में हों उन्हें हर वक्त चार्जर चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/f36d26138e3e8a063a78ed491eecdb801668498484274551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smartphone Power Pack: वर्तमान समय में मोबाइल फोन का यूज काफी ज्यादा बढ़ चुका है. ये डिवाइस लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी है. अब मोबाइल हाथ में न होने पर इंसान खुद को अधूरा सा महसूस करता है. टेक्नॉलजी का दायरा बढ़ रहा है. अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ, उनमें तरह-तरह के एप्लिकेशन का प्रयोग काफी ज्यादा होने लगा है, जिससे मोबाइल की बैटरी अब बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. हम आपको उन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ज्यादा उपयोग से मोबाइल बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है.
इन ऐप का होता है सबसे ज्यादा प्रयोग
फेसबुक ,वॉट्सऐप, स्नैपचैट, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में फोटो, वाईफाई, लोकेशन और माइक्रोफोन जैसे अतिरिक्त फीचर्स को चलने देती हैं. जिससे मोबाइल के ज़्यादा प्रयोग से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. लेकिन आप डार्क-मोड का प्रयोग कर बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज होने से बचा सकते हैं.
ये एप्लिकेशन भी हैं बैटरी की दुश्मन
एक स्टडी के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के ज्यादा प्रयोग से आपके मोबाइल की बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज होती है. इन ऐप में टिंडर, बम्बल और ग्राइंडर, टॉप किलर जैसी ऐप शामिल हैं इसकी वजह इन मोबाइल में कई बैकग्राउंड फीचर्स का चलते रहना है. ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन में डार्क-मोड भी उपलब्ध नहीं होता, जिससे इनका यूज करते वक्त मोबाइल की बैटरी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है.
जल्दी बैटरी डिस्चार्ज करने वाली 20 एप्लिकेशन
आज मोबाइल का यूज फोन पर बात करने या मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया, अब मोबाइल पर दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक, वीडियो कॉलिंग से ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन ट्रेन टिकेट, ऑनलाइन प्लेन टिकेट जैसी तमाम सुविधाएं मिलने लगी हैं. जिसके कारण मोबाइल का प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 100 मोबाइल एप्लिकेशन को सबसे ज़्यादा प्रयोग की जाने वाली एप्लिकेशन के तौर पर चुना गया था, जिसमें 20 सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करने वाले एप्लिकेशन की लिस्ट ये रही.
- फेसबुक
- वॉट्सएप
- यूट्यूब
- इंस्टाग्राम
- अमेजन
- फिटबिट
- वेरिजोन
- ऊबर
- स्काइप
- एयरबीएनबी
- बीगो लाइव
- टिंडर
- बम्बल
- स्नैपचेट
- जूम
- बुकिंग डॉट कॉम
- टेलीग्राम
- ग्राइंडर
- लाइक
- लिंक्डइन
यह भी पढ़े- Mobile Tracker App: इस ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कर लिया तो, चोर भी आपका फोन चोरी करने से डरेंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)