BSNL यूजर्स की टेंशन खत्म! इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर लिया तो चलेगा धुआंधार इंटरनेट
Tech News Hindi: अगर आप BSNL यूजर हैं और अभी तक 3जी सर्विस का फायदा उठा रहे हैं तो आपके लिए भी फास्ट इंटरनेट की दिक्कत आ रही होगी. ऐसे में हम आपको फास्ट इंटरनेट के लिए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं.
![BSNL यूजर्स की टेंशन खत्म! इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर लिया तो चलेगा धुआंधार इंटरनेट How to use BSNL 4G Network on your smartphones follow these 7 easy steps BSNL यूजर्स की टेंशन खत्म! इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर लिया तो चलेगा धुआंधार इंटरनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/a34b2f7ad50f6e5a778f0dab95e726f61722928171110208_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSNL 4G Network: देशभर के फेमस टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल शामिल हैं. इन कंपनियों के बीच प्लान को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी जियो, एयरटेल और वीआई को टक्कर देने के लिए अलग अलग तरीके का प्लान पेश कर रही है. आने वाले समय में कंपनी ग्राहकों को 5जी की सुविधा भी देगी. जल्द ही बीएसएनएल 5जी नेटवर्क के साथ आ सकता है.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी थी कि 4जी नेटवर्क को 5जी में बदलने के लिए सरकार काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही लोगों को 5जी सर्विस भी मिल जाएगी. अगर आप BSNL यूजर हैं और अभी तक 3जी सर्विस का फायदा उठा रहे हैं तो आपके लिए भी फास्ट इंटरनेट की दिक्कत आ रही होगी. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप 3जी नेटवर्क पर 4जी नेटवर्क में इंटरनेट सर्विस का फायदा कैसे उठा सकेंगे.
How to use BSNL 4G Network: 3जी नेटवर्क पर कैसे चलाएं फास्ट इंटरनेट?
- अपने स्मार्टफोन को ऑन करें. इसके बाद उसके सेटिंग्स ऐप में जाएं.
- सेटिंग्स ऐप में नेटवर्क एंड इंटरनेट देखें, चाहें तो सर्च कर सकते हैं.
- इसके बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करें और सिम कार्ड का ऑप्शन चुनें.
- अगर फोन में दो सिम है तो अपने पसंदीदा सिम को यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं.
- BSNL सिम को सेलेक्ट कर नीचे स्क्रॉल करने के साथ पसंदीदा नेटवर्क टाइप चुनें.
- BSNL का 4जी नेटवर्क उपलब्ध है तो LTE चुन सकते हैं.
- अगर 4जी नेटवर्क नहीं है तो आपको 3G नेटवर्क चुनना होगा.
बता दें कि सिर्फ BSNL यूजर्स नहीं, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स भी इन स्टेप्स को फॉलो कर हाई-स्पीट इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)