(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब ChatGPT से हिंदी में भी पूछ सकेंगे सवाल, जानिए आसान तरीका
ChatGPT in Hindi: अगर आपने अब तक अंग्रेजी भाषा की वजह से चैटजीपीटी का इस्तेमाल नहीं किया है तो अब आप हिंदी भाषा में इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Use ChatGPT in Hindi: हाल ही में OpenAI ने जनरेटिव एआई मॉडल का सबसे एडवांस वर्जन GPT-4o लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा चैटबॉट ChatGPT को भी अपग्रेड कर दिया है. बड़ी बात ये है कि इसमें 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट मिल रहा है. यानि कि अब यूजर्स हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू, फ्रैंच, ग्रीक, कन्नड़ व कोरियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर्स अब चैटजीपीटी से अंग्रेजी के अलावा, इन सभी भाषाओं में सवाल पूछ सकेंगे और इसका जवाब भी पा सकेंगे.
अगर आपने अब तक अंग्रेजी भाषा की वजह से चैटजीपीटी का इस्तेमाल नहीं किया है तो अब आप हिंदी भाषा में इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चैटबॉट को हिंदी या फिर अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसे यूजर्स ChatGPT वेब और ऐप दोनों जगह यूज कर सकते हैं. आइए, जानते हैं भाषा को बदलने का आसान सा तरीका क्या है.
ऐप पर कैसे करें चैटजीपीटी का इस्तेमाल (How to use ChatGPT in Hindi on App)
- चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ChatGPT ऐप ओपन करना होगा.
- इसके बाद टॉप पर दिख रहे दो ड्रॉप मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां बॉटम में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
- इसके बाद इनपुट Language ऑप्शन पर जाएं.
- यहां आपको सभी भाषाओं के ऑप्शन दिखाई देंगे. आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं.
वेब पर कैसे करें इस्तेमाल (How to use ChatGPT in Hindi on Web)
- वेब पर ChatGPT को अन्य भाषाओं में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वेब पर ChatGPT ओपन करना होगा.
- इसके बाद बॉटम में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
- यहां Settings ऑप्शन पर टैप करें.
- फिर General सेटिंग्स में जाएं. यहां Language का ऑप्शन चूज करें.
- यहां आपको कोई भी पसंद की भाषा को सिलेक्ट करना होगा, जिससे आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
सावधान! सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे ये Passcode, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?